अंबाला, 13 अप्रैल . हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून को लेकर हो रहे विरोध-प्रदर्शनों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसके लिए वहां की सरकार की वोट बैंक की राजनीति को जिम्मेदार ठहराया.
अनिल विज ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को “रियल टाइम एक्शन फिल्में” देखने का शौक है, जिसमें “सड़कों पर आग लगी रहे, दुकानें जलती रहें और लोग एक-दूसरे का शोषण करते रहें.”
उन्होंने तृणमूल सुप्रीमो की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनकी सरकार कानून-व्यवस्था को संभालने में नाकाम रही है. ममता बनर्जी की राजनीति “वोट बैंक” को ध्यान में रखकर की जा रही है, जिसके चलते राज्य में अशांति बढ़ रही है.
भाजपा नेता ने वक्फ कानून में बदलावों का समर्थन करते हुए कहा कि ये सुधार पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करेंगे.
साथ ही, विज ने कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह पर भी जमकर हमला बोला. कांग्रेस नेता ने हाल ही में एक्स पर एक पोस्ट में 10 भाजपा नेताओं के “आईएसआई का एजेंट” होने का आरोप लगाया था. विज ने दिग्विजय को “सठियाया हुआ” बताते हुए तंज कसा कि “पहले चंदा मामा की कहानियां सुनाई जाती थीं, अब दिग्विजय सिंह की कहानियां आती हैं.”
उन्होंने कांग्रेस पर देश विरोधी ताकतों से हाथ मिलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा का कोई भी नेता ऐसी हरकत नहीं कर सकता. विज ने दिग्विजय सिंह के बयान को “राजनीतिक हताशा” का परिणाम बताया और कहा कि कांग्रेस अपनी विश्वसनीयता खो चुकी है.
विज ने 26/11 मुंबई हमले के दोषी तहव्वुर राणा को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा, “166 लोगों की मौत का जिम्मेदार तहव्वुर राणा अब तोते की तरह बोलेगा और सारे राज उगल देगा कि उसने किसके इशारे पर यह सब किया.”
उन्होंने केंद्र सरकार की आतंकवाद के खिलाफ “जीरो टॉलरेंस” की नीति की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा.
–
एकेएस/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
Telangana Board Result 2025: Girls Outperform Boys in Pass Percentage, First and Second Year Results Declared
अजीबोगरीब शॉट खेलकर ऋषभ पंत ने गंवाया अपना विकेट, संजीव गोयनका का रिएक्शन हुआ सुपर वायरल
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में 26 पर्यटकों की हत्या में शामिल आतंकियों में से एक की तस्वीर आई सामने, देखिए कैसा दिखता है दहशतगर्द
IPL 2025: DC से हार के बाद LSG के कप्तान ऋषभ पंत का गजब बयान, कहा- , दूसरी पारी में बल्लेबाजी आसान हो..
Buy Honda Activa 6G Today for Just ₹20,000 – High Mileage, Low Price!