भंडारा, 17 अगस्त . कांग्रेस नेता और विधायक नाना पटोले ने कथित वोट चोरी को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के सवालों को सही करार दिया है. चुनाव आयोग पर झूठ बोलने का आरोप भी लगाया है.
पटोले ने से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी सच बोल रहे हैं और चुनाव आयोग झूठ बोल रहा है. यह स्पष्ट हो चुका है कि चुनाव आयोग केंद्र सरकार के इशारे पर काम कर रहा है. Supreme court ने भी चुनाव आयोग को फटकार लगाई है और कहा है कि ईसीआई ने अपनी वेबसाइट से वोटर लिस्ट गायब की और जिंदा लोगों को मरा दिखा दिया. अगर आप (ईसीआई) इस तरह से वोटर लिस्ट में ही गड़बड़ करते हो तो आप चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी करने का दावा कैसे कर सकते हो? राहुल गांधी जनता की आवाज के साथ ही लोगों का वोट बचाने के लिए और वोटों की चोरी करने वालों को सबक सिखाने के लिए रास्ते पर निकले हैं. Supreme court इसमें सच सामने लाएगी और चुनाव आयोग झूठ बोल रहा है.
बिहार में कांग्रेस की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर पटोले ने कहा, “लोकतंत्र में लोगों को उनके वोट का अधिकार प्राप्त होना चाहिए; अपने वोट से लोगों को सरकार लानी चाहिए. केंद्र सरकार के इशारे पर चुनाव आयोग वोट की चोरी कर रही है. जनता के वोट के अधिकार के लिए राहुल गांधी ने पदयात्रा निकाली है.”
उन्होंने कहा, “लोकतांत्रिक व्यवस्था में सबसे बड़ा अधिकार लोगों के वोटों का होता है. भाजपा चुनाव आयोग के माध्यम से लोगों के वोट चोरी करने का काम कर रही है. लोगों को वोट का अधिकार मिलना चाहिए; यह लड़ाई राहुल गांधी लड़ रहे हैं. राहुल गांधी को हम सबका समर्थन है; लोकतंत्र में लोगों को उनके वोट का अधिकार होना चाहिए. अपने मतों से लोगों को सरकार बनानी चाहिए, लेकिन पिछले कुछ चुनावों में ऐसा होता नहीं दिखा है.”
–
एएसएच/केआर
You may also like
KTM 160 Duke vs Yamaha MT-15: स्ट्रीटफाइटर सेगमेंट का असली बादशाह कौन! इंजन से फीचर्स तक, देखें अंतर
नसीब अपना अपना की खड़ी चोटी वाली चंदू अब बनˈ गई हैं हुस्न परी तस्वीर देख कहेंगे सनी लियोनी की जुड़वा
सरकारी बैंकों के कामकाज की आज होगी 'सर्जरी', वित्त मंत्रालय के एजेंडे में ये 4 बड़े मुद्दे
बीबी के कारनामे से पति को लगने लगा डर पुलिसˈ से कर दी शिकायत बोला साहब बचा लीजिए
PM किसान योजना में 'फर्जीवाड़ा' पर सरकार का सबसे बड़ा एक्शन! इस राज्य में 5 साल में आधे हो गए लाभार्थी