New Delhi, 20 अक्टूबर . जम्मू-कश्मीर के उपGovernor मनोज सिन्हा रूस के कलमीकिया गणराज्य की अपनी तीन दिवसीय यात्रा पूरी कर Monday को दिल्ली लौट आए.
वे India Government के उस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे थे, जो रूस के कलमीकिया की राजधानी एलिस्टा में आयोजित भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेषों की प्रदर्शनी के समापन के बाद उन्हें India वापस लेकर आया.
उपGovernor मनोज सिन्हा ने अपनी वापसी पर social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’पर पोस्ट करते हुए लिखा, “रूस के कलमीकिया में एक सप्ताह तक चली प्रदर्शनी के बाद भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेष स्वदेश लौट आए हैं. इस प्रदर्शनी ने India और रूस के बीच आपसी समझ, विश्वास और सहयोग को और मजबूत किया है.”
उन्होंने आगे कहा कि यह प्रदर्शनी केवल धार्मिक आयोजन नहीं थी, बल्कि India और रूस के बीच सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक संबंधों को सुदृढ़ करने का एक सेतु साबित हुई. मनोज सिन्हा ने कहा कि साझा आध्यात्मिक अनुभवों के माध्यम से दोनों देशों के बीच स्थायी संबंधों का निर्माण हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
सिन्हा ने कहा, “पवित्र अवशेषों की प्रदर्शनी ने आध्यात्मिक जुड़ाव को और गहरा किया है. ध्यान और करुणा का यह संदेश आने वाली पीढ़ियों के लिए शांति, आदर्शों और प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा. पवित्र अवशेष भले स्वदेश लौट आए हों, लेकिन कलमीकिया में भगवान बुद्ध की स्थायी उपस्थिति साधकों को उनकी जागृति के मार्ग पर प्रेरित करती रहेगी.”
उल्लेखनी है कि कलमीकिया गणराज्य रूस का एकमात्र बौद्ध बहुल क्षेत्र है, जहां India से ले जाए गए भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेषों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर India और रूस के बीच सांस्कृतिक साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया.
–
एएसएच/डीएससी
You may also like
नोएडा : मोबाइल चोरी और छिनैती करने वाला गिरोह दबोचा, 5 गिरफ्तार
बिहार चुनाव 2025: एनडीए और महागठबंधन से कौन किस सीट पर लड़ रहा है, जानिए पूरा ब्योरा
मसूद-शफीक चमके तो बाबर आजम फिर फेल, पहले दिन साउथ अफ्रीका ने ऐसे किया फाइट बैक
बाप रे! खुद के सिर में ही ठोक ली 3` इंच की कील, डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके बचा ली जान
नई तस्वीरें: वीडियो से जुड़ी रोचक जानकारी