चंडीगढ़, 3 मई . हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पुरानी बातों को अब पीछे छोड़ देना चाहिए. उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्तिगत बयान पर टिप्पणी करने का अधिकार केवल बयान देने वाले को है. कांग्रेस ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया है कि वह पहलगाम मुद्दे पर केंद्र सरकार के साथ खड़ी है.
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) में इस मुद्दे पर प्रस्ताव पारित किया गया था. राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में पार्टी ने फैसला लिया है कि हम सरकार के साथ हैं. पहलगाम घटना के संदर्भ में हमारा रुख यही है. हम सरकार से अपेक्षा करते हैं कि वह इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को सामने लाए और ऐसी कार्रवाई करें, जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों.
उदयभान ने कहा कि सरकार ने पहलगाम घटना में चूक होने की बात स्वीकारी है, लेकिन इसके पीछे की वजह और जिम्मेदारी को भी स्पष्ट करना जरूरी है. सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए, ताकि जनता में विश्वास बना रहे. ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई जरूरी है. सरकार के कदम जनता को दिखने चाहिए और देश इसका इंतजार भी कर रहा है.
वहीं, मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी के सर्जिकल स्ट्राइक वाले बयान पर तीखा हमला बोला. सारंग ने कहा, “कांग्रेस हर समय पाकिस्तान परस्ती की बात करती है. उनका हाथ हमेशा पाकिस्तान के साथ रहा है. कांग्रेस हर समय हिंदुस्तान के मान-सम्मान के खिलाफ बयान देती रहती है. उसके बयानों से सेना और सैनिकों का मनोबल गिरता है और देश की एकता व अखंडता पर कुठाराघात होता है. यह देशद्रोह की श्रेणी में आता है. मैं कांग्रेस नेताओं को चेतावनी देता हूं कि सेना और सैनिकों का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.”
वहीं, चन्नी की ओर से सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाए जाने पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने कहा, “हमारे नेतृत्व ने साफ कहा है कि यह समय पुरानी बातें उठाने का नहीं, बल्कि राष्ट्रीय एकता दिखाने का है. कांग्रेस आतंकवाद को कुचलने और पाकिस्तान पर कार्रवाई के लिए सरकार के साथ मजबूती से खड़ी है. कभी-कभी अनजाने में पुरानी बातें निकल जाती हैं, लेकिन कांग्रेस का आधिकारिक रुख राष्ट्रीय एकता और आतंकवाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई का है.”
–
एकेएस/डीएससी
The post first appeared on .
You may also like
SKY तेज गेंदबाजों को लेकर दे रहे थे ज्ञान, तभी DSP सिराज ने लगा दी बल्लेबाज की क्लास
Met Gala 2025 में Kim Kardashian का दिलचस्प पल
सलाल डैम: बगलिहार के बाद भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच अब चर्चा में क्यों है यह बांध?
चंडीगढ़ ब्रेकिंग: जेजेपी ने अपने संगठन का किया पुनर्गठन, जेजेपी के सभी 22 जिलों में जिला अध्यक्ष नियुक्त
मूडीज ने घटाया भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान, भारत-पाकिस्तान तनाव और ग्लोबल मंदी बनी वजह