जमशेदपुर, 11 जुलाई . विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर झारखंड के जमशेदपुर में राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट ने प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में अधिक संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. उन्होंने एक स्वर में केंद्र सरकार से जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग की.
देश में तेजी से बढ़ती जनसंख्या पर राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट ने चिंता जाहिर की है. इसपर सरकार का ध्यान केंद्रित करने के लिए Friday को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर फ्रंट ने प्रदर्शन रैली निकाली और केंद्र सरकार से विषय पर कानून लाने की मांग की.
जमशेदपुर उपायुक्त कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन हुआ. यह प्रदर्शन संगठन के अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव के नेतृत्व में आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए.
प्रदर्शन के दौरान संगठन के प्रतिनिधियों ने उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक ज्ञापन भी सौंपा. इस ज्ञापन में देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून जल्द से जल्द लागू करने की मांग की गई. ज्ञापन में कहा गया है कि देश की लगातार बढ़ती जनसंख्या न केवल संसाधनों पर बोझ बढ़ा रही है, बल्कि बेरोजगारी, गरीबी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं पर भी गंभीर असर डाल रही है.
अमित श्रीवास्तव ने प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा, “यदि समय रहते देश में जनसंख्या नियंत्रण के लिए सख्त कानून नहीं लाया गया, तो आने वाले समय में हालात बेकाबू हो जाएंगे. हमारे देश में सीमित संसाधनों के बावजूद तेजी से बढ़ती आबादी विकास की गति में बाधा बनती जा रही है. इसलिए यह आवश्यक है कि सरकार दो बच्चों का कानून लागू करे और इसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए.”
उन्होंने कहा कि विश्व जनसंख्या दिवस सिर्फ एक प्रतीकात्मक दिन नहीं होना चाहिए, बल्कि यह जन जागरूकता और ठोस नीति निर्माण का दिन बनना चाहिए.
कार्यकर्ताओं ने इस दौरान सरकार से जनसंख्या नियंत्रण कानून जल्द लागू करने की मांग के साथ कहा, “दो से अधिक बच्चों वाले परिवारों को सरकारी सुविधाओं से वंचित किया जाए. वहीं, शिक्षा व्यवस्था में जनसंख्या नियंत्रण विषय को अनिवार्य किया जाए.”
–
एससीएच/डीएससी
The post झारखंड: विश्व जनसंख्या दिवस पर राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट का प्रदर्शन, जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग first appeared on indias news.
You may also like
अहमदाबाद प्लेन क्रैश: कैसे डिकोड किया गया विमान का ब्लैक बॉक्स
Lindsay Graham Bill Of 500 Percent Tariff: रूस के मददगार देशों पर 500 फीसदी टैरिफ बिल के प्रावधान पर डोनाल्ड ट्रंप नहीं हैं सहमत, लागू होने पर भारत पर पड़ेगा गहरा असर
भारतीय क्रिकेट का 'वैभव' हैं सूर्यवंशी, घरेलू क्रिकेट में तपकर बनेंगे 'कुंदन'
चूहा हो या छिपकली, मक्खी हो या मच्छर, चींटी हो या कॉकरोच। बिना ज़हर और खर्चे के तुरंत जायेंगे भाग, आज ही अपनाये ये आसान नुस्खा
एकाउंट खाली रहने पर भी नहीं कटेगा पैसा, SBI समेत इन छह बैकों ने खत्म किया मिनिमम बैलेंस चार्ज