जैसलमेर, 17 अक्टूबर . जैसलमेर में हुए भीषण बस अग्निकांड में 20 से अधिक यात्रियों की दर्दनाक मौत होने के बाद भी निजी बस संचालक नियमों का उल्लंघन और जानलेवा तरीके से माल ढुलाई का काम कर रहे हैं. भीलवाड़ा गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने इस मामले को लेकर Chief Minister , उपChief Minister और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.
एसोसिएशन ने आरोप लगाया है कि परिवहन विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों की मिलीभगत से निजी ऑपरेटरों के हौसले बुलंद हैं, जिससे आमजन की जान जोखिम में है. यात्री बसों में अत्यधिक माल ढुलाई हो रही है.
एसोसिएशन ने बताया कि निजी ट्रेवल्स की बसों में कपड़े, मोटरसाइकिल और जानलेवा ज्वलनशील वस्तुएं जैसे पटाखे और गैस सिलेंडर भी खुलेआम ढोए जा रहे हैं. यह परिवहन विभाग के नियमों का खुला उल्लंघन है और यात्रियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है. एक गाड़ी में कम से कम 10 टन माल भरा जा रहा है.
एसोसिएशन अध्यक्ष विश्वबन्धु सिंह राठौड़ ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि जैसलमेर बस अग्निकांड जैसी हृदय विदारक घटनाएं स्पष्ट करती हैं कि निजी बस संचालक यात्रियों की सुरक्षा के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. ट्रेवल्स बसें केवल यात्री भार के लिए हैं, किंतु निजी ऑपरेटरों के लालच और परिवहन विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों की अनदेखी ने इन बसों को ट्रकों का रूप दे दिया है.
ज्ञापन में परिवहन विभाग के मौजूद भ्रष्ट अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई है, जिनके कारण निजी ऑपरेटरों के हौसले बुलंद हैं. यह भी आरोप लगाया गया है कि परिवहन विभाग इन गाड़ियों से बिना बिल लिए परिवहन करवाकर राज्य Government के राजस्व को भी हानि पहुंचा रहा है.
एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि यदि इस गंभीर मुद्दे पर शीघ्र कदम नहीं उठाए गए तो भीलवाड़ा गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन को मजबूरन यात्रियों की सुरक्षा के हित में सड़कों पर उतरकर आंदोलन करना होगा, ताकि जैसलमेर जैसे अग्निकांड दोबारा न हों और माल लदान के कारण पूर्व में हुई दुर्घटनाओं पर अंकुश लगे.
–
पीआईएम/वीसी
You may also like
बुर्का उतारो वरना एंट्री नहीं! मेरठ कॉलेज में मुस्लिम लड़कियों के साथ क्या हुआ, जानकर चौंक जाएंगे
'खलनायक 2' में नया मोड़, सुभाष घई ने नहीं थामी डायरेक्शन की कमान
शासकीय कार्यों में लापरवाही बरतने पर डीएम ने तहसील कर्मी को किया निलंबित
'बाहर की कहानी अलग है, हमारे बीच कुछ नहीं बदला है' – शुभमन गिल ने रोहित शर्मा के साथ विवाद की अफवाहों को नकारा
IAS इंटरव्यू में पूछा, कौन सा देश है जहा पर` 40 मिनट की ही रात होती है