अगली ख़बर
Newszop

उत्तर पूर्वी दिल्ली में चाकू से गोदकर युवक की हत्या, पुलिस जांच में जुटी

Send Push

New Delhi, 2 अक्टूबर . उत्तर पूर्वी दिल्ली जिले का यमुनापार इलाका एक बार फिर अपराध की चपेट में आ गया है. गोकुलपुरी थाना क्षेत्र के भागीरथी विहार इलाके में Friday शाम करीब 4 बजे मोहम्मद लुकमान (19) नाम के एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई.

घटना उस समय हुई जब मोहम्मद लुकमान भागीरथी विहार में एक कबाड़ के गोदाम में बैठकर काम कर रहा था. उसी दौरान, तीन से चार अज्ञात बदमाश वहां पहुंचे और ताबड़तोड़ चाकू से लुकमान पर हमला कर दिया. इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी बदमाश मौके से फरार हो गए.

चाकूबाजी की सूचना मिलने पर Police प्रशासन मौके पर पहुंचा और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शुरूआती जांच के बाद Police हत्या के पीछे की वजह आपसी रंजिश होने का संदेह जता रही है. Police आस-पास के cctv फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

हालांकि, इलाके में लगातार हो रही हत्याओं से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है. आए दिन होने वाली ऐसी घटनाओं के कारण दिल्ली Police की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं.

लोगों का कहना है कि Police अपराधों को रोकने में नाकाम साबित हो रही है, जिससे इस संवेदनशील इलाके में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ रही है. Police का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.

दूसरी ओर, महिंद्रा पार्क थाना Police ने नाबालिग लड़की के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में फरार आरोपी गुलाब आलम को गिरफ्तार कर लिया. यह कार्रवाई गुप्त सूचना और त्वरित जांच के आधार पर की गई. Police ने लड़की को सुरक्षित बचा लिया और आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट, अपहरण और दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

एसएके/एबीएम

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें