आइंडहोवन, 12 जुलाई . नीदरलैंड के आइंडहोवन में खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में भारत ए हॉकी टीम ने फ्रांस को 3-2 से हरा दिया. यूरोप दौरे पर भारत ए की यह लगातार तीसरी जीत थी.
भारत ‘ए’ पुरुष हॉकी टीम की तरफ से फॉरवर्ड आदित्य अर्जुन लालगे ने दो, जबकि बॉबी सिंह धामी ने एक गोल किया. आदित्य अर्जुन लालगे ने पहला गोल किया, जिसके बाद उन्होंने एक पेनाल्टी कॉर्नर गोल में बदला.
बॉबी सिंह धामी ने भारत के लिए तीसरा गोल दागा और टीम को जीत दिलाई. वहीं, फ्रांस के लिए दोनों गोल क्लेमेंट ने किए.
भारतीय टीम की यह लगातार तीसरी जीत थी. जीत के बाद कोच शिवेंद्र सिंह ने कहा, “भारत ए पुरुष हॉकी टीम ने इस दौरे के लिए कड़ी मेहनत की थी. यह देखकर बहुत अच्छा लग रहा है कि मैदान पर भी चीजें अच्छी चल रही हैं. इस दौरे पर हमें कुछ और मैच खेलने हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि टीम अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखेगी.”
भारतीय टीम को यूरोपीय दौरे पर अभी 5 मैच और खेलने हैं. भारत अगले मैच में Sunday को आइंडहोवन के हॉकी क्लब ओरांजे-रूड में फ्रांस से भिड़ेगा.
कप्तान संजय की अगुवाई में भारत ‘ए’ टीम यूरोप के तीन शहरों में कुल आठ मैच खेलेगी. भारतीय टीम आइंडहोवन (नीदरलैंड) में आयरलैंड, फ्रांस और नीदरलैंड के खिलाफ दो-दो मैच खेलेगी, जबकि इंग्लैंड और बेल्जियम के खिलाफ क्रमशः एम्सटेलवीन (नीदरलैंड) और एंटवर्प (बेल्जियम) में एक-एक मैच खेलेगी.
इन मैचों से खिलाड़ियों की गहराई और तत्परता की परीक्षा होने की उम्मीद है. ये खिलाड़ी भविष्य में सीनियर भारतीय हॉकी टीम के लिए एक मजबूत पूल का काम करेंगे. इन खिलाड़ियों में कई जल्द ही सीनियर टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
–
पीएके/एबीएम
The post हॉकी : भारत ‘ए’ ने फ्रांस को हराया, यूरोप दौरे पर दर्ज की लगातार तीसरी जीत first appeared on indias news.
You may also like
यूपी का मौसम 13 जुलाई 2025: लखनऊ में बारिश से मौसम सुहाना, जानिए रविवार को बरसेगा पानी या उमस होगी शुरू?
शादीशुदा महिला को मिला प्रेमी का 18 साल पुराना लव लेटर, अंदर की बातें पढ़कर भावुक हो गए लोगˈ
आज का वृश्चिक राशिफल, 13 जुलाई 2025 : करियर में उन्नति होगी, संपत्ति लाभ के योग
धन की कमी और कर्ज से मुक्ति चाहिए तो इस अंग पर बांधें काला धागा, चमत्कारी असर खुद देखेंगेˈ
महिला की हत्या: लिव-इन पार्टनर पर आरोप