New Delhi, 10 अक्टूबर . भारत-वेस्टइंडीज के बीच Friday से अरुण जेटली स्टेडियम में दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत हो गई है. इस मुकाबले में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. फैंस को उम्मीद है कि टीम इंडिया इस मुकाबले को आसानी से अपने नाम करते हुए सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप करेगी.
एक नन्हे फैन ने से कहा, “मैं इस मैच को देखने के लिए सुबह 6 बजे ही उठ गया था. मैं इस मैच को लेकर बेहद उत्साहित हूं. मुझे उम्मीद है कि टीम इंडिया ही इस मुकाबले को जीतेगी. India सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप करेगा.
एक अन्य फैन ने कहा, “India इस मुकाबले को तीन दिन में जीत सकता है. पिछले ही मैच में पता चल गया था कि वेस्टइंडीज को India के गेंदबाजों का सामना करने में कठिनाई हो रही थी.”
फैंस चाहते हैं कि दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम ज्यादा से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों का गवाह बने. एक युवा फैन ने कहा, “इस मुकाबले को लेकर बहुत ही ज्यादा उत्साह है. हम चाहते हैं कि दिल्ली में और अधिक मैच हों, ताकि हमें भी अंतरराष्ट्रीय स्तर के मुकाबले देखने का मौका मिले. India के सामने वेस्टइंडीज की टीम बेहद कमजोर नजर आ रही है. ये एकतरफा सीरीज होगी.”
एक अन्य फैन ने कहा, “जब भी दिल्ली में मैच होता है, हम उसे देखने स्टेडियम पहुंच जाते हैं. मैं विराट कोहली का फैन हूं, लेकिन आज इस मुकाबले में शुभमन गिल को सपोर्ट करने आया हूं. मुझे उम्मीद है कि गिल शानदार बल्लेबाजी करेंगे.”
भारतीय टीम इस मुकाबले में बिना किसी बदलाव के उतरी है. वहीं, वेस्टइंडीज की टीम ने ब्रैंडन किंग और जोहान लेने के स्थान पर एंडरसन फिलिप और तेविन इमलाच को अंतिम एकादश में मौका दिया है.
टीम इंडिया ने सीरीज का पहला मैच पारी और 140 रन से अपने नाम किया था. दूसरे मुकाबले में भी भारतीय क्रिकेट टीम से इसी प्रदर्शन की उम्मीद है.
–
आरएसजी/एएस
You may also like
SM Trends: 10 अक्टूबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
हरिद्वार के पीठ बाजार में हड़कंप: पटाखों पर कार्रवाई के बाद अब जीएसटी विभाग की छापेमारी
भारत के कर सुधार निर्णायक चरण में, परदर्शी सिस्टम तैयार करने पर फोकस: नीति आयोग
विश्व संरक्षण सम्मेलन में चीन की अवधारणा और अभ्यास परिणाम प्रदर्शित
भारत बनाम वेस्टइंडीज: दोहरे शतक के करीब जायसवाल, पहले दिन की समाप्ति पर भारत का स्कोर 318/2