Next Story
Newszop

हिस्ट्रीशीटर ने पुलिस पर की फायरिंग, मुठभेड़ में एक बदमाश गिरफ्तार

Send Push

बागपत, 7 सितंबर (Udaipur Kiran News). बागपत जिले के बिनौली थाना क्षेत्र में पुलिस चेकिंग के दौरान शनिवार देर रात हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने अपने साथियों संग पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने एक बदमाश को घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए.

जानकारी के अनुसार, थाना बिनौली पुलिस माखर पुलिया पर चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान बाइक पर सवार तीन बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगे. रोकने पर उन्होंने पुलिस पर गोलियां चला दीं. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने राजा उर्फ सलमान पुत्र युसुफ, निवासी नई बस्ती ग्राम व थाना सिंघावली अहीर, जनपद बागपत को घायल कर गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस और बिना नंबर प्लेट की एचएफ डीलक्स बाइक बरामद की है. फरार दोनों बदमाशों की तलाश के लिए कॉम्बिंग अभियान चलाया जा रहा है.

बिनौली थाना प्रभारी राकेश शर्मा ने बताया कि घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पकड़ा गया आरोपी राजा उर्फ सलमान थाना सिंघावली अहीर का हिस्ट्रीशीटर है, जिस पर आठ से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.

Loving Newspoint? Download the app now