गाजियाबाद, 16 अप्रैल . गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा के तबादले के बाद अब जिले में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर के समर्थकों ने पुलिस कमिश्नर के तबादले के बाद ढोल-नगाड़े और आतिशबाजी के साथ जमकर जश्न मनाया.
तबादले की खबर जैसे ही आई, विधायक नंदकिशोर गुर्जर के समर्थक उनके लोनी आवास पर जुटने लगे. समर्थकों ने ढोल नगाड़े बजाए, आतिशबाजी की और लड्डू बांटकर खुशियां जाहिर कीं. विधायक ने भी खुद अपने हाथों से समर्थकों को लड्डू खिलाए.
भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा के तबादले पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमें उनके ट्रांसफर की जानकारी नहीं थी. पुलिस कमिश्नर के तबादले के बाद पूरे देश से मैसेज आए और हजारों की संख्या में समर्थक आवास पर आए और मिठाई बांटी है. अधिकारी ने हमारी सरकार की छवि खराब करने का काम किया है. हम सीएम योगी आदित्यनाथ, भारतीय जनता पार्टी और पीएम नरेंद्र मोदी के सिपाही हैं. हम पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सिद्धांत पर भाजपा पार्टी को आगे ले जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि अधिकारी को समाज महिलाओं के साथ बर्बरता, अत्याचार और रामद्रोही के रूप में याद करेगा. उन्हें माफी मांगनी चाहिए.
उन्होंने आगे कहा, “मैंने संकल्प लिया था जब तक रामकथा के द्रोहियों को जवाब नहीं मिलता, तब तक फटे कुर्ते और नंगे पैर ही रहूंगा. अब समाज ने मुझे फिर से सम्मान दिया है, मैं आज सहारनपुर की मीटिंग में यह नया कुर्ता पहनूंगा.”
विधायक ने बिना नाम लिए कमिश्नर को रामकथा का “द्रोही” बताया और कहा कि अब इतिहास उन्हें इसी नाम से याद रखेगा.
गौरतलब है कि 20 मार्च को रामकथा यात्रा के दौरान हुए विवाद के बाद से ही विधायक नंदकिशोर गुर्जर फटे कुर्ते और नंगे पैर यात्रा पर हैं. उनका कहना है कि वह रामकथा का अपमान नहीं सह सकते. इसी कड़ी में 36 बिरादरियों ने उन्हें नया कुर्ता और पगड़ी भेंट की है.
बता दें कि गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा का ट्रांसफर कर दिया गया है. उन्हें प्रयागराज रेंज का आईजी बनाया गया है.
–
एफजेड/
The post first appeared on .
You may also like
क्या सच में भगवान शिव के आशीर्वाद से हनुमान जी ने पायी थी अपार शक्तियां, वीडियो में देखें इसके पीछे की पौराणिक कथा
चूना: स्वास्थ्य के लिए अद्भुत लाभ और उपयोग
हाई ब्लड प्रेशर: जानें इसके प्रभाव और बचाव के उपाय
पति के बाईं ओर सोने के अद्भुत लाभ: जानें क्यों यह है फायदेमंद
चंबा में हत्या का मामला: महिला ने पति के साथ मिलकर बहन के पति की ली जान