Next Story
Newszop

करीना कपूर ने सोहा अली खान और नेहा धूपिया के साथ 'संडे रीसेट' का लिया आनंद

Send Push

मुंबई, 6 अप्रैल . बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने अपनी भाभी सोहा अली खान, देवर कुणाल खेमू, एक्ट्रेस नेहा धूपिया और अंगद बेदी के साथ ‘संडे रीसेट’ का आनंद लिया.

इस मजेदार मुलाकात के दौरान उनके साथ कुछ और दोस्त भी थे. उनका वीकेंड बढ़िया खाने और दोस्तों के साथ मजेदार समय बिताते हुए गुजरा.

सोहा द्वारा अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई तस्वीरों में वे सभी टेबल के चारों ओर साथ में दिख रहे हैं. एक फोटो में कुणाल पूल से कैमरे के लिए पोज दे रहे हैं, जबकि दूसरी में वे अपनी नन्हीं सी बच्ची इनाया के साथ पियानो बजाते नजर आ रहे हैं.

इस सुहावनी दोपहर में सोहा ने छोटी इनाया के साथ शतरंज का खेल भी खेला. सोहा की पोस्ट में कुणाल की नाक पर चम्मच रखे हुए एक मजेदार फोटो भी शामिल है.

सोहा की ताजा इंस्टाग्राम पोस्ट का टाइटल था, “संडे रीसेट”, साथ में लाल दिल वाला इमोजी भी था.

करीना और सैफ अली खान ने चाकू से हमले वाली भयानक घटना के बाद इस सप्ताह की शुरुआत में परिवार के साथ अपनी पहली ईद मनाई.

बॉलीवुड के इस पावर कपल ने अपनी बहनों सबा तथा सोहा और कुणाल खेमू के साथ ईद मनाई. सभी पटौदी भाई-बहन पारंपरिक परिधानों में बेहद खूबसूरत लग रहे थे, जबकि बेबो ने अपनी नैसर्गिक खूबसूरती से चार चांद लगा दिए.

सोहा ने पति कुणाल के साथ सभी के लिए ‘सेवइयां’ पकाकर ईद को और भी खास बना दिया. सोहा द्वारा अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की गई क्लिप में कुणाल दूध चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि उनकी पत्नी चीनी मिला रही हैं.

सोहा ने कैप्शन में लिखा, “सेवइयों के बिना ईद भी होती है क्या? हमारी तरफ से आपको ईद मुबारक.”

काम के लिहाज से, करीना 2018 की फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ के बहुप्रतीक्षित सीक्वल में कालिंदी के रूप में अपनी भूमिका को दोहराती नजर आएंगी.

दूसरी तरफ, सोहा को एक और सीक्वल ‘छोरी 2’ में खलनायिका के रूप में लिया गया है. इस प्रोजेक्ट में नुसरत भरुचा एक बार फिर साक्षी के रूप में नजर आएंगी, जो अपने बच्चे की रक्षा के लिए दुर्जेय अलौकिक शक्तियों का सामना करती हैं.

एससीएच/एकेजे

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now