Next Story
Newszop

सूर्या हांसदा मामले में आजसू ने एनएचआरसी से की शिकायत, पुलिस पर लगाए आरोप

Send Push

हजारीबाग, 29 अगस्त . ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) पार्टी के महासचिव संजय मेहता ने Friday को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर झारखंड सरकार और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने राज्य में बढ़ते अपराध दर और खासकर सूर्या हांसदा प्रकरण को लेकर पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाए.

मेहता ने कहा कि सूर्या हांसदा का एनकाउंटर पुलिस का एक टूल बन चुका है, जिसे कुछ मठाधीश अपने वर्चस्व के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी सीआईडी जांच की मांग कर रही है, लेकिन सीआईडी जांच पर भरोसा नहीं है क्योंकि यह भी झारखंड पुलिस का ही हिस्सा है. उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद आजसू पार्टी सड़क से लेकर कोर्ट तक इंसाफ दिलाने के लिए संघर्ष करेगी.

संजय मेहता ने से कहा, “हमने इस मामले को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है. आयोग ने केस स्वीकार कर लिया है और हम तथ्यों को इकट्ठा कर रहे हैं. अगर जरूरत पड़ी तो हम लोग सड़क पर भी उतरेंगे. फिलहाल हम सीआईडी जांच और मानवाधिकार आयोग की कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन हमने इस मामले में सीबीआई जांच की भी मांग की है, क्योंकि राज्य में इस एनकाउंटर को लेकर कई सवाल उठे हैं.”

उन्होंने आगे कहा, “यह एनकाउंटर नहीं बल्कि एक पुलिसिया मर्डर है, ऐसा भी आरोप लगाया जा रहा है. परिवार वालों के जो दावे हैं, उन्हें भी सच्चाई के साथ जांच के जरिए सामने लाना जरूरी है. पुलिस ने जो बताया कि सूर्या ने हथियार छीनकर भागने की कोशिश की, तो जवाबी कार्रवाई में गोली चली, वह संदेहास्पद है. अगर कोई भाग रहा होता, तो गोली पीछे से लगती, लेकिन पुलिस ने जो कहानी बनाई है वह झूठी और फर्जी लगती है.”

उन्होंने कहा, “पुलिस ने दावा किया कि सूर्या हांसदा के शरीर पर कई दाग हैं, लेकिन यह स्पष्ट नहीं किया कि ये दाग कैसे लगे. हम चाहते हैं कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो और सच्चाई सामने आए.”

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आजसू पार्टी ने यह भी साफ किया कि वे किसी भी स्थिति में भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेंगे.

वीकेयू/डीएससी

Loving Newspoint? Download the app now