डीडवाना, 9 अक्टूबर . Rajasthan की डीडवाना Police ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 66 किलो 110 ग्राम डोडा पोस्त जब्त किया है. कुचामन हत्याकांड के बाद से जारी सघन नाकाबंदी के दौरान यह सफलता हाथ लगी.
मुखबिर की सूचना पर Police ने Haryana नंबर की एक कार से नशे की यह खेप बरामद की और एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की, जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया.
Police के अनुसार, एसआई अयूब खान और हेड constable रोशन लाल मीणा के नेतृत्व में एसके ग्रीन बोर्ड स्कूल के पास नाकाबंदी की जा रही थी. इसी दौरान दौलतपुरा की तरफ से आ रही एक Haryana नंबर की एस-क्रॉस कार को रुकने का इशारा किया गया.
Police की ओर से गाड़ी की तलाशी लिए जाने पर उसमें छिपाकर रखा गया 66 किलो 110 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ. कार में दो लोग सवार थे, जिनमें से एक व्यक्ति Police को चकमा देकर मौके से भागने में सफल रहा, जबकि दूसरे को Police ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार आरोपी की पहचान हारून राउतसर के रूप में हुई है. Police ने कार को जब्त कर लिया है और आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
Police ने फरार हुए दूसरे आरोपी की तलाश के लिए टीम का गठन कर दिया है. Police गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर पूरे मामले का पता लगा रही है.
एसआई अयूब खान ने से बात करते हुए बताया कि तीन दिनों से हम लोग इलाके में नाकाबंदी कर तलाशी अभियान चला रहे थे. Thursday सुबह एस-क्रॉस कार आती दिखाई दी, जिसका नंबर प्लेट छुपाया गया था. जिसके बाद हमने गाड़ी रोकी और गाड़ी रुकते ही कार में सवार दोनों भागने लगे, तो Police ने एक को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा भाग गया.
–
एसएके/एबीएम
You may also like
UPSC CDS II 2025 का परिणाम जारी
Supreme Court Junior Court Assistant Interview Results Announced for 2025
Kia Carens Clavis 6-Seater अब और सस्ती! कंपनी ने लॉन्च किए नए वेरिएंट्स
एशियन टेबल टेनिस टीम चैंपियनशिप : भारत में विश्वस्तरीय व्यवस्थाओं से प्रभावित शेखा हयात
सेंसेक्स 328 अंक उछलकर बंद, बैंकिंग शेयरों में हुई खरीदारी