रावलपिंडी, 23 अक्टूबर . दक्षिण अफ्रीका ने रावलपिंडी में खेले गए टेस्ट में Pakistan को 8 विकेट से हरा दिया. दक्षिण अफ्रीका की जीत में तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने बल्ले से अहम भूमिका निभाई और पहली पारी में आखिरी बल्लेबाज के रूप में उतरते हुए 71 रन की पारी खेली. रबाडा ने Pakistan पर दक्षिण अफ्रीका की जीत को यादगार बताया है.
रबाडा ने कहा, “यह जीत निश्चित रूप से मेरे करियर की सबसे यादगार उपलब्धियों में से एक है. बांग्लादेश के बाहर उपमहाद्वीप में टेस्ट मैच जीतना. मुझे लगता है कि यह बहुत शानदार है. हमने उपमहाद्वीप में जीतने की रणनीति बना ली है. जीत से खिलाड़ियों को निश्चित रूप से काफी आत्मविश्वास मिलता है. एक टीम के रूप में ये जीत हमारे विकास को भी दिखाती है. यह युवा टीम है, ऐसी टीम जो मैदान पर उतरकर कड़ी मेहनत करना चाहती है.”
उन्होंने कहा, “एक ऐसी टीम जो कभी एशियाई परिस्थितियों में लड़खड़ाती रही थी. 2015 से 2021 के बीच भारत, श्रीलंका और Pakistan के दौरों पर 11 में से 10 टेस्ट हार गई थी. उसके लिए यह परिणाम एक महत्वपूर्ण कदम है. रावलपिंडी में दक्षिण अफ्रीका की जीत एशिया में चार टेस्ट मैचों में तीसरी जीत थी. पिछले साल बांग्लादेश पर 2-0 की जीत के बाद, इस सीरीज को खिलाड़ी अपने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अभियान का निर्णायक मोड़ बता रहे हैं.”
रबाडा ने कहा, “हम जिस तरह से खेले, उसमें आक्रामक होना चाहते थे, क्योंकि अगर आप बस एक खराब गेंद का इंतजार करते रहेंगे, तो शायद आपको एक अच्छी गेंद मिलेगी जो आपको आउट कर देगी. यह महत्वपूर्ण था कि बल्लेबाजी इकाई उन शॉट्स को स्थापित कर सके जो वे विरोधी टीम पर दबाव बनाने के लिए खेलना चाहते थे और वे क्षेत्ररक्षकों को पीछे रखना शुरू कर दें और फिर आप स्ट्राइक रोटेट करना शुरू कर सकें.”
रबाडा ने आखिरी नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 61 गेंद पर 71 रन की विस्फोटक पारी खेली. इस पारी ने मैच में दक्षिण अफ्रीका की वापसी कराई. रबाडा अपनी बल्लेबाजी से काफी खुश नजर आए.
रबाडा ने हंसते हुए कहा, “इस पारी की बदौलत साथी डेविड बेडिंघम के साथ एक हल्के-फुल्के समझौते की बदौलत एक नया बल्ला मिला. हमारे बीच एक समझौता है, अगर मैं 30 रन बना लेता हूं, तो वह मुझे एक बल्ला दे देते हैं क्योंकि हम एक ही बैटिंग कंपनी द्वारा प्रायोजित हैं.”
तेज गेंदबाज ने दक्षिण अफ्रीका की स्पिन तिकड़ी केशव महाराज, साइमन हार्मर और सेनुरन मुथुसामी की विशेष प्रशंसा की, जिन्होंने मैच में ज्यादातर विकेट लिए.
–
पीएके
You may also like

Gold Silver Price: भरभराकर गिरी चांदी, सोने ने भी लगाया गोता... लगातार तीसरे दिन कम हुई कीमत, खरीदने का अच्छा मौका

चेन्नईयिन एफसी ने एआईएफएफ सुपर कप के लिए 24 सदस्यीय टीम की घोषित की

चित्रगुप्त मंदिर में दो दिवसीय पूजन कलश विसर्जन के साथ संपन्न

कन्नौज के कचरा संग्रहण केंद्र पर पैंथर का डेरा, वन विभाग कर रहा निगरानी

AUS vs IND 3rd ODI: जोश इंगलिस IN मार्नस लाबुशेन OUT, सिडनी वनडे के लिए ऐसी हो सकती है ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI




