Top News
Next Story
Newszop

नागालैंड के पर्यटन मंत्री से मुलाकात के बाद बोले मनोज बाजपेयी, हम गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं

Send Push

मुंबई, 24 सितंबर . अभिनेता मनोज बाजपेयी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नागालैंड के पर्यटन मंत्री तेमजेन इम्ना और टीम ‘द फैमिली मैन’ के साथ तस्वीरें साझा की.

‘सत्या’ अभिनेता ने तेमजेन के साथ अपनी मुलाकात की कुछ झलकियां साझा की.

मनोज ने एक दिल छू लेने वाला कैप्शन लिखा, “उच्च शिक्षा और पर्यटन मंत्री से मिलना एक अत्यंत सम्मान की बात थी. नागालैंड के अद्भुत लोगों के प्यार और सम्मान और ‘द फैमिली मैन’ टीम की तरफ से आभारी हूं. हम गर्मजोशी और आतिथ्य के लिए गहराई से आभारी हैं.”

मनोज ने अंत में कहा, “नागालैंड की स्थानीय प्रतिभाओं के साथ काम करना भी एक अद्भुत अनुभव रहा है, जिनकी ऊर्जा और रचनात्मकता ने इस यात्रा में बहुत कुछ जोड़ा है. हम ऐसे प्रतिभाशाली व्यक्तियों के साथ सहयोग करने का सौभाग्य महसूस करते हैं.”

तस्वीरों में मनोज, अभिनेत्री गुल पनाग और अभिनेता शारिब हाशमी को तेमजेन के साथ पोज़ देते हुए देखा गया.

एक अन्य तस्वीर में मनोज को तेमजेन के साथ देखा गया और वे खुशी-खुशी कैमरे के सामने पोज दे रहे थे. तस्वीर में मनोज अपने कंधों पर लाल शॉल डाले नजर आ रहे हैं, जिसे नागालैंड के लोगों की ओर से एक सम्मान माना जाता है.

प्राइम वीडियो के लिए राज निदिमोरु और कृष्णा डीके द्वारा निर्देशित ‘द फैमिली मैन’ में मनोज ने श्रीकांत तिवारी की भूमिका निभाई है, जो एक मध्यमवर्गीय व्यक्ति है. वह गुप्त रूप से एक खुफिया अधिकारी के रूप में काम करता है. इसमें प्रियामणि, सामंथा रुथ प्रभु, दलीप ताहिल, शरद केलकर, नीरज माधव और सनी हिंदुजा भी शामिल हैं.

सीरीज का निर्माण और निर्देशन राज और डीके. द्वारा किया गया है, जिन्होंने सुमन कुमार के साथ कहानी और पटकथा भी लिखी है, जबकि संवाद सुमित अरोड़ा और कुमार द्वारा लिखे गए हैं.

आगामी सीज़न संभवतः कोविड-19 महामारी के इर्द-गिर्द घूमेगा.

‘द फैमिली मैन’ के दो सीज़न फिलहाल प्राइम वीडियो पर उपलब्ध हैं.

एसएचके/एबीएम

The post नागालैंड के पर्यटन मंत्री से मुलाकात के बाद बोले मनोज बाजपेयी, हम गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now