भुवनेश्वर, 17 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi की 75वें जन्मदिन के अवसर पर Odisha ने एक ही दिन में 75 लाख पौधे लगाकर इतिहास रच दिया. Chief Minister मोहन चरण माझी ने इस उपलब्धि को राज्य के लिए एक ऐतिहासिक क्षण और Prime Minister के हरित एवं स्वस्थ India के दृष्टिकोण के प्रति समर्पण बताया.
इस विशाल वृक्षारोपण अभियान में प्रमुख Governmentी विभागों, अधिकारियों, गैर Governmentी संगठनों, पंचायत ब्लॉकों और जिला मुख्यालयों की सक्रिय भागीदारी देखी गई. राज्य भर के नागरिकों को भी इस पहल में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया गया, जिससे यह अभियान एक सच्चे जन आंदोलन में बदल गया.
Chief Minister माझी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए घोषणा की कि उसी दिन दोपहर 1:13 बजे तक 75 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य पूरा कर लिया गया. उन्होंने कहा, “यह Odisha के लिए अत्यंत गौरव का क्षण है. हम देश के एकमात्र राज्य हैं जिसने एक ही दिन में इतना महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया और उसे हासिल किया. यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है.”
Chief Minister ने आगे कहा कि इस अभियान की सफलता राज्य Government की पहलों की प्रभावशीलता और स्वच्छ India जैसे अभियानों और विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों के प्रति जनता की मजबूत प्रतिक्रिया को दर्शाती है. उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयास सतत विकास और पर्यावरण संरक्षण के प्रति Odisha के लोगों की सामूहिक प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं.
सीएम मोहन चरण माझी ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा कि हमारे प्रिय Prime Minister Narendra Modi के 75वें जन्मदिन पर, हमने 75 लाख पेड़ लगाने के अपने लक्ष्य को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है. आज दोपहर 2 बजे तक, पूरे Odisha में 93.6 लाख से ज्यादा पेड़ लगाए जा चुके हैं. यह सामूहिक प्रयास धरती माता के प्रति हमारे गहरे कर्तव्यबोध को दर्शाता है और एक सच्चे जन आंदोलन का रूप ले चुका है. इस नेक कार्य में योगदान देने वाले सभी लोगों का हार्दिक आभार.
उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा, “आज लगाया गया प्रत्येक पौधा हरित Odisha के हमारे संकल्प का जीवंत प्रतीक है और पीएम मोदी के राज्य के प्रति स्नेह, यहां के लोगों के प्रति उनके सम्मान और Odisha के विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को श्रद्धांजलि है. इस अभियान ने पर्यावरण के लिए समाज को एकजुट किया है.”
आने वाले दिनों में, यह आंदोलन और भी व्यापक होगा, प्रकृति पर एक स्थायी सकारात्मक प्रभाव छोड़ेगा और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित करेगा. यह पीएम मोदी के दृष्टिकोण, दृढ़ संकल्प और एक स्थायी कल के लिए हमारी साझा ज़िम्मेदारी का प्रतीक है.
–
एएसएच/डीएससी
You may also like
हमें बचपन की बातें याद क्यों नहीं रहती हैं
What IS EPFO Passbook Light In Hindi: क्या है ईपीएफओ का पासबुक लाइट?, लाखों कर्मचारियों की बड़ी दिक्कत इससे होगी खत्म
Asia Cup 2025: अक्षर पटेल और हर्षित राणा OUT! पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 के मुकाबले के लिए ऐसी हो सकती है Team India की प्लेइंग XI
गरुड़ पुराण में वर्णित पांच लोग जिनसे प्यार से बात करना बेकार है
काजू बादाम नहीं बल्कि रात` को भिगोकर सुबह खाएं ये बीज फायदे मिलेंगे इतने हर मेवा इसके आगे फेल