स्मार्टफोन प्रेमियों के लिए सितंबर 2025 धमाकेदार रहने वाला है. इस महीने बाजार में कई टॉप ब्रांड्स अपने फ्लैगशिप और प्रीमियम फोन लॉन्च करने वाले हैं, जिसमें iPhone 17 Series, Samsung Galaxy S25 FE, Huawei Mate XTs और Lava Agni 4 शामिल हैं. आइए जानते हैं इन नए फोन्स की खासियत—
iPhone 17 Series (iPhone 17, 17 Air, 17 Pro, 17 Pro Max)Apple अपनी नई iPhone 17 सीरीज 9-10 सितंबर को लॉन्च कर सकता है और इसकी बिक्री 19 सितंबर से शुरू होने की उम्मीद है. इस बार कंपनी सबसे पतले iPhone मॉडल ‘iPhone 17 Air’ लेकर आएगी, जिसकी मोटाई सिर्फ 5.5mm होगी. इसमें 6.6 इंच का ProMotion OLED डिस्प्ले, 24MP सेल्फी कैमरा, कैमरा अपग्रेड और नया A19 चिपसेट मिलेगा. साथ ही, कंपनी iOS 16 भी पेश करेगी.
Samsung Galaxy S25 FESamsung का नया Fan Edition फोन Galaxy S25 FE 4 सितंबर को लॉन्च होने वाला है. इसमें Exynos 2400 प्रोसेसर, 6.7 इंच डायनमिक AMOLED डिस्प्ले, ट्रिपल कैमरा सेटअप (50MP प्राइमरी + 12MP अल्ट्रावाइड + 8MP टेलीफोटो), 12MP सेल्फी कैमरा और IP68 रेटिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे.
Huawei Mate XTsHuawei का Mate XTs फोल्डेबल फोन 12 सितंबर को लॉन्च होगा. इसमें ट्रिपल-फोल्ड डिजाइन, डुअल-हिंज बिल्ड, Kirin 9020 प्रोसेसर, eSIM-only डिजाइन और HarmonyOS 5.1 मिलेगा. 50MP पेरीस्कोप लेंस के साथ बेहतरीन कैमरा और लगभग 243,000 रुपये की कीमत इसकी प्रमुख बातें हैं.
Lava Agni 4देशी ब्रांड Lava का प्रीमियम स्मार्टफोन Lava Agni 4 सितंबर में करीब 25,000 रुपये में लॉन्च हो सकता है. इसमें MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर, 6.78 इंच FHD+ AMOLED/OLED 120Hz डिस्प्ले, 50MP डुअल या ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 7000mAh की दमदार बैटरी मिल सकती है.
अगर आप नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, तो सितंबर में आने वाले इन नए फोन में से अपना बेस्ट विकल्प चुन सकते हैं.
You may also like
Reels के लिए माँ-बाप ने पार की शर्म की हदें बच्चा बनाˈ अश्लील कॉन्टेंट का हिस्सा इंटरनेट पर मचा गुस्सा
Bigg Boss 19: बिग बॉस ने पहले दिन ही दिखाया घर का रास्ता, ये सदस्य हुआ बेघर
उदयपुर के खेरवाड़ा में कार नाले में गिरी, 3 की मौत, 2 ने कांच तोड़कर बचाई जान
नैनीताल में 31 पुलिस निरीक्षकों व उप निरीक्षकों के स्थानांतरण
गणेश चतुर्थी पर ममता बनर्जी ने दी शुभकामनाएं