New Delhi, 1 नवंबर (Udaipur Kiran). अगर आप UPI (Unified Payments Interface) से रोजाना लेन-देन करते हैं, तो आपके लिए यह खबर बेहद अहम है. Indian रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल ही में UPI फ्रॉड रोकने के लिए नई गाइडलाइन्स जारी की हैं. इन नियमों का पालन कर आप अपने बैंक अकाउंट और डिजिटल ट्रांजैक्शन को 100% सुरक्षित रख सकते हैं.
आज UPI भारत की सबसे तेज और सुविधाजनक पेमेंट प्रणाली है, लेकिन इसके साथ साइबर फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ठग नकली लिंक, फर्जी QR कोड और झूठे कॉल के जरिए लोगों को जाल में फंसा रहे हैं. इसलिए RBI ने 5 बेहद जरूरी सुरक्षा टिप्स साझा की हैं, जो हर यूजर को जाननी चाहिए.
RBI की नई गाइडलाइन: UPI फ्रॉड से बचने के 5 आसान नियम 1⃣ अनजान लिंक या QR कोड पर कभी क्लिक या स्कैन न करें RBI ने कहा है कि आजकल अधिकांश फ्रॉड फिशिंग लिंक और नकली QR कोड से हो रहे हैं. कोई भी असली बैंक, कंपनी या ऐप आपको पैसे पाने के लिए QR कोड स्कैन करने को नहीं कहता.
यदि कोई “कैशबैक” या “रिफंड” के नाम पर लिंक भेजे, तो तुरंत डिलीट करें.
कई धोखेबाज बैंक अधिकारी या कस्टमर केयर बनकर OTP या PIN मांगते हैं. याद रखें — UPI PIN केवल पैसे भेजने के लिए डाला जाता है, पाने के लिए नहीं.
अगर कोई कहे “PIN डालो, पैसा आएगा”, तो समझिए सामने वाला फ्रॉड है.
फेक UPI ऐप्स असली जैसे दिखते हैं और डेटा चुरा लेते हैं.
ऐप डाउनलोड करते वक्त डेवलपर का नाम और रिव्यू देखें.
सिर्फ Google Play Store या आधिकारिक वेबसाइट से ही ऐप डाउनलोड करें.
“Double Money” या “Instant Cashback” जैसे ऑफर 100% फर्जी हैं.
फ्रॉडर्स अकसर ब्रांड जैसे नामों वाली UPI ID बनाते हैं.
GPay, Paytm या PhonePe में रिसीवर का नाम कन्फर्मेशन देखें.
अगर नाम अजीब लगे या मेल न खाए, ट्रांजैक्शन तुरंत कैंसल करें.
अगर आपके साथ UPI फ्रॉड हो गया है —
-
तुरंत अपने बैंक के कस्टमर केयर को कॉल करें.
-
राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत करें.
-
या जाएं https://cybercrime.gov.in पर ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज करें.
RBI के नियमों के अनुसार, बैंक को अब 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट स्वीकार करनी होगी.
RBI की नई गाइडलाइन क्यों जरूरी है? RBI के मुताबिक, साल 2024 में UPI फ्रॉड के मामले 25% बढ़ गए. डिजिटल इंडिया के विस्तार के साथ साइबर क्राइम भी बढ़ा है. अब बैंकों और पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर्स को हर ग्राहक को सुरक्षा अलर्ट भेजना और संदिग्ध ट्रांजैक्शन को AI-आधारित फ्रॉड डिटेक्शन सिस्टम से रोकना अनिवार्य किया गया है.
RBI का कहना है कि “सावधानी ही सबसे बड़ी सुरक्षा है.”
अगर आप इन 5 नियमों को अपनाते हैं, तो आपका पैसा, आपका डेटा और आपका डिजिटल वॉलेट — सब 100% सुरक्षित रहेगा.
You may also like

मुंबई में 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले रोहित आर्य का पुणे में अंतिम संस्कार, परिवार से नजदीकी पर आया बड़ा अपडेट

मकड़ियों के जाल: कैसे बचती हैं अपने ही जाल से?

वाईएल फार्मा की जुकाम-एलर्जी की दवाई अमानक घोषित, फुटेज में देंखे ड्रग कंट्रोल विभाग ने जांच के दिए आदेश

राजस्थान हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, वीडियो में देंखे ई-मेल मिलते ही खाली कराई गई बिल्डिंग — सर्च ऑपरेशन जारी

डोटासरा का बीजेपी-आरएसएस पर तीखा हमला, बोले—“आरएसएस बिना चुने ही कर रहा राज, एक्सक्लूसिव फुटेज में देंखे राजस्थान को बना दिया केंद्र शासित प्रदेश”





