Mumbai , 6 अक्टूबर . टीवी इंडस्ट्री की क्वीन एकता कपूर ने एक वीडियो जारी करते हुए उन सभी Actorओं से सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है, जिनकी उन्होंने वर्षों से आलोचना की है. इसकी वजह भी सामने आ गई है.
टेलीविजन और फिल्म निर्माता एकता कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी सेक्शन पर एक वीडियो अपलोड किया. इसमें एकता कहती हैं, “विज्ञापनों में अपने हालिया विवाद के बाद मैं उन सभी Actorओं से सार्वजनिक रूप से माफी मांगना चाहती हूं, जिनसे मैंने कहा था, ‘आपका अभिनय उम्मीद के मुताबिक नहीं था.’ मुझे सच में खेद है.”
दरअसल, हाल ही में एकता कपूर कई तरह के उत्पादों के विज्ञापनों में नजर आई थीं. इनमें एक विज्ञापन में उन्होंने दावा किया था, ‘मैंने दुनिया को के-ड्रामा दिया‘, जो उनके मशहूर टीवी सीरियल्स ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘कहानी घर घर की’, ‘कुसुम’ और ‘पवित्र रिश्ता’ की तरफ इशारा था.
इनमें से कुछ में वह कहती दिखी थीं, “कुछ कलाकार तो ऐसे थे, जो एक्टिंग तक नहीं करना जानते थे.” इसके चलते एकता कपूर की खूब आलोचना हुई थी. हालांकि, यह विज्ञापन अब social media से हटा लिया गया है, लेकिन खुद की किरकिरी होते देख एकता कपूर ने सार्वजनिक तौर पर माफी मांग ली.
दूसरी तरफ एकता कपूर की फिल्म ‘कटहल’ को हाल ही में 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के दौरान ‘सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म’ के रूप में सम्मानित किया गया था. इस फिल्म को गुनीत मोंगा और एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा, अनंत जोशी, विजय राज और राजपाल यादव जैसे सितारे हैं. इस फिल्म को यशोवर्धन मिश्रा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म की कहानी अशोक मिश्रा ने लिखी है.
राष्ट्रीय पुरस्कार हासिल करने के बाद एकता कपूर ने एक पोस्ट में लिखा था, “राष्ट्रीय पुरस्कार और कटहल की जीत का जश्न मनाना बालाजी की पूरी टीम के लिए एक जादुई पल है. यह कहानी प्रामाणिक, अनोखे भारतीय आख्यानों पर प्रकाश डालने के लिए रची गई थी और आज की मान्यता इस सफर को अविस्मरणीय बनाती है.”
–
जेपी/एबीएम
You may also like
राष्ट्रपति ने मप्र के दो एनएसएस स्वयंसेवक आयुषी सिन्हा एवं सौमित दुबे को किया पुरस्कृत
उत्तराखंड में राज्यपाल ने अल्पसंख्यक शिक्षा विधेयक को दी मंजूरी, जुलाई 2026 से मदरसा बोर्ड होगा समाप्त
जिला न्यायालय परिसर में पति ने पत्नी पर किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर
प्रयागराज मंडल : सितम्बर माह में टिकट चेकिंग अभियान में 61,039 यात्रियों से वसूला गया 3.89 करोड़ रुपये जुर्माना
शरद पूर्णिमा पर श्रीकृष्ण जन्मभूमि की छटा हुई निराली