नई दिल्ली, 19 अप्रैल . राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में शनिवार तड़के एक चार मंजिला इमारत ढहने से अब तक 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोगों को बचा लिया गया है. कृष्णानगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक अनिल गोयल ने दुख जताया है. उन्होंने कहा कि सरकार हादसे पर नजर बनाए हुए है.
अनिल गोयल ने समाचार एजेंसी से कहा, “मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र में जिस प्रकार से बिल्डिंग गिरी है, यह एक दुखद घटना है. मुझे लगता है कि इस मामले में जो भी जिम्मेदार लोग हैं, उन पर कार्रवाई होनी चाहिए. (हम) फिलहाल अधिकारियों के संपर्क में हैं और राहत-बचाव कार्य जारी है.”
उन्होंने जनता से जुड़ी समस्याओं पर कहा कि जनसुनवाई के माध्यम से हमारा काम लोगों की समस्याओं को दूर करना है. इसी कारण शनिवार को क्षेत्र में जनसुनवाई का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें उनसे जुड़ी समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया गया. अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि जल्द से जल्द उनकी समस्याओं का समाधान निकाला जाए.
इससे पहले, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मुस्तफाबाद में इमारत ढहने के मामले में जांच का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा, “डीडीएमए, एनडीआरएफ, डीएफएस और अन्य एजेंसियां लगातार राहत एवं बचाव कार्यों में लगी हुई हैं. सभी घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था की गई है.”
उल्लेखनीय है कि उस चार मंजिला इमारत में 20-25 लोग रह रहे थे. डिवीजनल फायर ऑफिसर राजेंद्र अटवाल ने बताया कि अग्निशमन विभाग को तड़के करीब 2:50 बजे एक कॉल आई जिसमें एक घर के ढहने की सूचना मिली. मौके पर पहुंचने पर पता चला कि पूरी इमारत ढह गई है और लोग मलबे में फंसे हुए हैं. एनडीआरएफ और दिल्ली फायर सर्विस की टीमें लोगों को बचाने के लिए काम कर रही हैं.
–
एफएम/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
गाजियाबाद में महिला ने पति पर शराब के नशे में क्रूरता का आरोप लगाया
मुंडन की परंपरा: परिवार में मृत्यु के बाद इसका महत्व
दिल्ली के जीबी रोड पर सेक्स वर्कर्स की दर्दनाक कहानियां
एक रात और 70 मर्द.. मैं एक सेक्स वर्कर हूं और ये मेरी कहानी है… दिल्ली के मशहूर रेड लाइट एरिया से रूह कंपा देने वाली एक आप बीती… ∘∘
India Expands Cheetah Project: Gandhi Sagar Wildlife Sanctuary Becomes New Home for Big Cats