New Delhi, 14 जुलाई . 92 प्रतिशत भारतीय युवा मुफ्त वीजा, हायरिंग और ट्रेनिंग सपोर्ट मिलने पर ग्लोबल जॉब्स के लिए आवेदन करने की इच्छा रखते हैं. यह जानकारी Monday को आई एक रिपोर्ट में दी गई.
एआई पावर्ड ग्लोबल टैलेंट मोबिलिटी प्लेटफॉर्म टर्न ग्रुप ने अपनी सर्वे रिपोर्ट में कहा है कि आज की वैश्विक अर्थव्यवस्था में खासकर बढ़ते इमिग्रेशन-रिलेटेड फ्रॉड के साथ मार्गदर्शन- विश्वास की कमी और विश्वसनीय संसाधनों तक सीमित पहुंच टैलेंट मोबिलिटी में प्रमुख बाधाएं हैं.
सर्वे के अनुसार, 57 प्रतिशत रेस्पॉन्डेंट्स को आवेदन प्रक्रिया शुरू करने के तरीके के बारे में जानकारी का अभाव है.
रिपोर्ट में करियर मार्गदर्शन और पहुंच में अंतर को भी उजागर किया गया है.
लगभग 34.60 प्रतिशत रेस्पॉन्डेंट्स ने कहा कि अविश्वसनीय एजेंटों और विदेशी भर्तीकर्ताओं की बढ़ती संख्या के कारण उन्हें विदेशों में काम करने को लेकर विश्वास एक बड़ी बाधा महसूस होती है.
रिपोर्ट में बताया गया है कि उच्च शुल्क ने 27 प्रतिशत उत्तरदाताओं को हतोत्साहित किया, जो अक्सर बेईमान या अस्पष्ट सर्विस प्रोवाइडर से जुड़े होते हैं.
वर्ल्डवाइड करियर तक पहुंच बनाने में दो सबसे बड़े कारक लैंग्वेज सपोर्ट और क्विक जॉब मैचिंग थे, जिसका क्रमशः 36.5 प्रतिशत और 63.5 प्रतिशत रेस्पॉन्डेंट्स ने समर्थन किया.
टर्न ग्रुप के संस्थापक और सीईओ अविनव निगम ने कहा, “भारत दुनिया के सबसे युवा और महत्वाकांक्षी कार्यबल के स्थान में से एक है, लेकिन फिर भी लाखों लोग वैश्विक अवसरों तक नहीं पहुंच पाते हैं. अनैतिक एजेंट और रिक्रूटर्स का अत्यधिक फीस वसूलकर उम्मीदवारों को धोखा देना इस समस्या का मूल कारण है.”
निगम ने आगे कहा कि युवाओं के सामने एक और बड़ी चुनौती ग्लोबल वर्कस्पेस में सुचारू रूप से बदलाव के लिए क्वालिटी अपस्किलिंग प्रोग्राम की कमी है.
यह सर्वे हेल्थकेयर, लॉजिस्टिक्स, इंजीनियरिंग जैसे हाई-डिमांड सेक्टर के 2,500 महत्वाकांक्षी पेशेवरों पर किया गया था, जिसमें टैलेंट मोबिलिटी प्रमुख कमियों को उजागर किया गया था.
लगभग 79 प्रतिशत रेस्पॉन्डेंट्स हेल्थकेयर इंडस्ट्री से थे, जिसमें पैरामेडिकल स्टाफ, डेंटल असिस्टेंट्स और नर्स शामिल हैं.
ऐसे समय में जब जर्मनी, ब्रिटेन, खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) और जापान जैसे देश कुशल श्रम की भारी कमी का सामना कर रहे हैं, ये आंकड़े ग्लोबल हेल्थ इकोसिस्टम में योगदान देने के लिए तैयार एक अनटैप्ड टैलेंट पूल को दर्शाते हैं.
–
एसकेटी/
The post वीजा मुफ्त मिलने पर 92 प्रतिशत भारतीय युवा ग्लोबल जॉब्स के लिए आवेदन करने की रखते हैं इच्छा : रिपोर्ट first appeared on indias news.
You may also like
Jio vs Vi vs Airtel: किस कंपनी का OTT प्लान है सबसे सस्ता और बेस्ट?
तीन करोड़ प्रवासी वोटरों की अनदेखी कर रही सरकार : राजेश कुमार
गठबंधन धर्म का पालन करते हुए बिहार में कांग्रेस को सम्मान दिया जाना चाहिए : पप्पू यादव
तेजस्वी यादव से उम्मीद ही क्या की जा सकती है : शाहनवाज हुसैन
साक्षरता की मशाल जलाने वाली आदिवासी नायिका तुलसी मुंडा, हजारों बच्चों का जीवन किया रौशन