बीजिंग, 28 जुलाई . वर्तमान में, चीन ने 1,509 बड़े मॉडल जारी किए हैं, जो दुनिया भर में जारी 3,755 बड़े मॉडलों में पहले स्थान पर है. चीन के कृत्रिम बुद्धिमत्ता प्रौद्योगिकी उद्योग के विकास से नई सफलता का स्वागत करने की उम्मीद है. यह जानकारी 2025 विश्व कृत्रिम बुद्धिमत्ता महासभा में मिली.
2025 विश्व कृत्रिम बुद्धिमत्ता महासभा में “चीनी कृत्रिम बुद्धिमत्ता उद्योग नवाचार उपलब्धियां प्रदर्शनी” की स्थापना की गई. यह प्रदर्शनी “बुद्धिमत्ता नई गुणवत्ता को प्रेरित करती है, बुद्धिमत्ता हजारों उद्योगों को सशक्त बनाती है और बुद्धिमत्ता विश्व को लाभान्वित करती है” विषय पर केंद्रित है, जो चीन के कृत्रिम बुद्धिमत्ता उद्योग की नवीनतम प्रगति को प्रदर्शित करती है.
चीनी सूचना और दूरसंचार अनुसंधान प्रतिष्ठान के निगरानी आंकड़ों से पता चलता है कि वर्तमान में दुनिया में 35,000 से ज्यादा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनियां हैं, जिनमें से 5,100 से ज्यादा चीन में हैं, जो दुनिया की कुल संख्या का लगभग 15 प्रतिशत है. साथ ही उन चीनी कंपनियों का पैमाना निरंतर विकसित हो रहा है, और वे कंपनियां बुनियादी नींव और उद्योग अनुप्रयोगों को शामिल करते हुए एक संपूर्ण औद्योगिक प्रणाली का निर्माण कर रही हैं.
इसके अलावा, दुनिया में 271 आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यूनिकॉर्न कंपनियां हैं, जिनमें से 71 चीन में हैं, जो दुनिया की कुल संख्या का लगभग 26 प्रतिशत है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post चीन में बड़े मॉडलों की संख्या 1,500 से अधिक appeared first on indias news.
You may also like
उज्जैनः रात 12 बजे खुले नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट, दर्शन के लिए लगी लम्बी कतार
उज्जैनः नागचन्द्रेरश्वर भगवान के पट खुले पंचायती महानिर्वाणी अखाडे के महंत ने की पूजा
फूफा मेरी जान! फिर शादी के 34वें दिन पति की हत्या, 15 साल वाला राज़ भी बेपर्दा
लोक सभा में हंगामा, राजस्थान का झालावाड़ स्कूल त्रासदी मामले ने ऐसे पकड़ा यहां तूल
राजस्थान: 1 हजार किमी का सफर कर गंगोत्री से लाए गंगाजल, सावन में भगवान शिव के लिए की गई भक्ति अनूठी