New Delhi, 5 नवंबर . एयर इंडिया ने Wednesday को यात्रियों को कुछ उड़ानों के प्रस्थान में देरी होने की जानकारी दी है. कंपनी ने बताया कि थर्ड-पार्टी कनेक्टिविटी नेटवर्क में आई तकनीकी समस्या के कारण कई हवाई अड्डों पर चेक-इन सिस्टम प्रभावित हुआ है.
एयरलाइन ने बताया कि समस्या अब ‘बहाल’ हो गई है, लेकिन स्थिति के पूरी तरह सामान्य होने तक कुछ उड़ानों में देरी बनी रह सकती है.
एयरलाइन के बयान में कहा गया, “आज हमारी उड़ानों से यात्रा करने वाले यात्री हवाई अड्डे पर पहुंचने से पहले एयर इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी उड़ान की स्थिति अवश्य जांचें और यात्रा के लिए अतिरिक्त समय लेकर निकलें.
इस बीच, एयर इंडिया ने Tuesday को बताया था कि वह सैन फ्रांसिस्को-दिल्ली उड़ान के यात्रियों को लाने के लिए राहत उड़ान संचालित कर रही है, जिसे 2 नवंबर को संदिग्ध तकनीकी खराबी के चलते मंगोलिया की राजधानी उलानबटार में आपातकालीन रूप से उतारना पड़ा था.
उड़ान संख्या एआई174 को सावधानीवश मोड़ दिया गया था. यह सैन फ्रांसिस्को से कोलकाता होते हुए दिल्ली आ रही थी.
एयरलाइन ने आगे कहा कि स्थानीय अधिकारियों और मंगोलिया स्थित भारतीय दूतावास के साथ मिलकर यात्रियों और चालक दल की देखभाल की जा रही है, जिसमें उन्हें होटल में आवास उपलब्ध कराना भी शामिल है.
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि हमारे अतिथियों को दिल्ली ले जाने की व्यवस्थाओं के बारे में सूचित कर दिया गया है. एयर इंडिया में यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा और कल्याण सर्वोच्च प्राथमिकता है.
पहले जारी बयान में एयरलाइन ने बताया था कि विमान उलानबटार में सुरक्षित रूप से उतरा और अब उसकी आवश्यक तकनीकी जांच की जा रही है.
इस बीच, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने हाल ही में एयर इंडिया को यूरोप जाने वाले मार्गों पर बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमानों के लिए उड़ान ड्यूटी समय में अस्थायी विस्तार की अनुमति दी है.
यह कदम Pakistan के हवाई क्षेत्र के बंद होने के बाद उठाया गया है, जिससे यूरोपीय मार्गों पर उड़ानों की दूरी और समय बढ़ गया है.
डीजीसीए के मुताबिक, दो पायलट वाले बोइंग 787 परिचालनों के लिए एफडीटीएल को 10 घंटे से बढ़ाकर 10 घंटे 30 मिनट और उड़ान ड्यूटी अवधि (एफडीपी) को 13 घंटे से बढ़ाकर 14 घंटे किया गया है.
एयर इंडिया ने कहा कि वह यात्रियों की असुविधा को कम करने के लिए हरसंभव कदम उठा रही है और उड़ानों की स्थिति के बारे में लगातार अपडेट प्रदान कर रही है.
–
एएसएच/डीकेपी
You may also like

Hasanpur Voting Live: हसनपुर सीट पर मतदान जारी, तेज प्रताप के जाने के बाद इन योद्धाओं में चल रही कांटे की टक्कर

बिहार में प्रथम चरण के चुनाव के लिए मतदान शुरू, 1314 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में होगा बंद

Bihar election Maner seat live updates: मनेर सीट पर RJD के दिग्गज भाई वीरेंद्र 5वीं बार चुनावी समर में

Post Office Scheme- पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में आज ही करें निवेश, 5 साल में पैसा दोगुना

Whatsapp Tips- क्या आप व्हाट्सएप चैट को हाइड करना चाहते हैं, तो अपनाएं ये ट्रिक्स




