सना, 22 जुलाई . यमन के हूती विद्रोही संगठन ने इजरायल पर ड्रोन हमले का दावा किया है. हूती की ओर से कहा गया है कि उसने इजरायल में “सैन्य और महत्वपूर्ण” ठिकानों को निशाना बनाते हुए पांच ड्रोन हमले किए. हालांकि, इन हमलों में इजरायल की ओर से किसी बड़े नुकसान की जानकारी नहीं दी गई है.
हूती-नियंत्रित अल-मसीरा टीवी के मुताबिक, एक बयान में संगठन के प्रवक्ता याह्या सारी ने कहा कि जिन ठिकानों को निशाना बनाया गया, उनमें बेन गुरियन एयरपोर्ट, तेल अवीव में एक “सैन्य ठिकाना”, इलात बंदरगाह, रेमन एयरपोर्ट और अशदोद क्षेत्र में एक “महत्वपूर्ण ठिकाना” शामिल हैं.
हूती संगठन ने इसे सफल ऑपरेशन बताया है. याह्या सारी ने कहा कि यह हमला गाजा में फिलिस्तीनी लोगों के समर्थन में और Monday को यमन के होदेइदाह बंदरगाह पर इजरायली हवाई हमलों की प्रतिक्रिया में किया गया. हालांकि, उन्होंने इस दावे के समर्थन में कोई सबूत पेश नहीं किया.
उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि जब तक गाजा पर हमला बंद नहीं होता और फिलिस्तीनियों पर लगाए गए प्रतिबंध हटाए नहीं जाते, तब तक इजरायल के खिलाफ हमले जारी रहेंगे.
चीनी समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इजरायल की ओर से हूती हमलों के दावे पर कोई तत्काल प्रतिक्रिया नहीं आई है.
ये घटनाएं उन इजरायली हवाई हमलों के कुछ घंटे बाद सामने आईं, जो यमन के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में स्थित होदेइदाह बंदरगाह को निशाना बनाकर किए गए थे.
इजरायल डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) ने एक बयान में कहा कि इन हमलों में सैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया और उसे नष्ट कर दिया गया. इसमें बंदरगाह सुविधाओं के पुनर्निर्माण में इस्तेमाल होने वाले इंजीनियरिंग उपकरण, ईंधन कंटेनर, दुश्मनीपूर्ण समुद्री गतिविधियों में इस्तेमाल होने वाले जहाज और अन्य हूती की अन्य संपत्तियां शामिल थीं.
स्थानीय निवासियों ने सिन्हुआ को फोन पर बताया कि हमलों से शहर दहल उठा और बंदरगाह से कई मील दूर तक आग और धुआं दिखाई दे रहा था.
हालांकि, हूती प्रशासन ने किसी भी हताहत की जानकारी नहीं दी.
हूती यमन के उत्तरी हिस्से पर नियंत्रण रखता है, जिसमें होदेइदाह बंदरगाह और राजधानी सना शामिल है. हूती विद्रोही गाजा में इजरायल-हमास संघर्ष के बीच फिलिस्तीनी लोगों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए नवंबर 2023 से इजरायली ठिकानों पर हमले कर रहे हैं.
–
डीसीएच/
The post हूती विद्रोहियों ने इजरायल में कई ठिकानों पर नए ड्रोन हमलों का दावा किया appeared first on indias news.
You may also like
डायबिटीज मरीजों के लिए वरदान है इस आटे से बनी रोटियां, खाते ही खून से गायब हो जाता है शुगर`
5 बेहतरीन मर्डर मिस्ट्री वेब सीरीज जो आपको देखनी चाहिए
बिसलपुर डेम छलकने की कगार पर! आज नहीं खुले गेट तो ग्रामीण बोले - 'सायरन तो बजा दो साहब....'
Jagdeep Dhankhar: उपराष्ट्रपति धनखड़ के इस्तीफे पर आया पीएम मोदी रिएक्शन, बोल दी ऐसी बात जो लग सकती हैं....
WCL में IND-PAK विवाद पर मोहम्मद सिराज से पूछा रिपोर्टर ने सवाल, मियां भाई का जवाब हो रहा है वायरल