सियोल, 20 जुलाई . दक्षिण कोरिया में लगातार चार दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने भीषण तबाही मचाई है. दक्षिण ग्योंगसांग प्रांत के सांचियोंग काउंटी में भूस्खलनों के चलते कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई अन्य लापता हैं.
Saturday सुबह सांचियोंग के एक गांव में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन ने कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया. इस दौरान एक 60 वर्षीय व्यक्ति अचेत अवस्था में मिला, जिसे कार्डियक अरेस्ट की स्थिति में पाया गया.
एक अन्य गांव में हुए भूस्खलन में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दोपहर के बाद हुए एक और कीचड़ भूस्खलन ने दो और लोगों की जान ले ली और एक व्यक्ति लापता हो गया. दमकल अधिकारियों के अनुसार, कुछ ही घंटों में तीन अलग-अलग गांवों में यह त्रासदी घटी.
इसी जगह पर एक और व्यक्ति को उस समय कार्डियक अरेस्ट की स्थिति में पाया गया जब उसका घर बारिश के पानी में डूब गया. सांचियोंग प्रशासन ने सभी निवासियों को तत्काल सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है. योन्हाप समाचार एजेंसी ने इसकी पुष्टि की.
साउथ ग्योंगसांग के ही मिर्यांग शहर में एक 60 वर्षीय चालक की मौत उस समय हो गई जब बाढ़ का पानी उसकी कार को बहा ले गया.
Saturday को अकेले इस प्रांत में पांच लोगों की मौत, दो के लापता होने और दो के कार्डियक अरेस्ट की पुष्टि हुई है. दमकल कर्मी लापता लोगों की तलाश में लगातार जुटे हुए हैं.
दक्षिण ग्योंगसांग प्रांत सबसे अधिक प्रभावित इलाकों में है, जहां Wednesday से Saturday के बीच कुछ स्थानों पर 700 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गई है. हालात को देखते हुए राष्ट्रीय अग्निशमन एजेंसी ने देशव्यापी आपातकालीन फायरफाइटिंग आदेश जारी किया है.
हालांकि सरकार ने अभी तक आधिकारिक रूप से 5 मौतों और 4 लापता लोगों की पुष्टि की है, लेकिन Saturday को हुईं चार नई मौतें अभी इस आंकड़े में शामिल नहीं हैं. केंद्रीय आपदा और सुरक्षा उपाय मुख्यालय द्वारा शाम तक ताज़ा आंकड़े जारी किए जाने की उम्मीद है.
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि Saturday को ही कुछ क्षेत्रों में 250 मिमी तक और बारिश हो सकती है, जिससे और अधिक जान-माल के नुकसान की आशंका है.
अब तक 7,029 लोगों को उनके घरों से निकाला गया है और 2,800 से अधिक लोग अब भी घर लौटने में असमर्थ हैं. सड़कों पर पानी भरने, भूस्खलन और घरों के डूबने जैसी घटनाओं से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है.
इंचियोन के योंगह्युंग द्वीप में सिर्फ एक घंटे (रात 12:50 से 1:50 बजे) में 98.5 मिमी बारिश दर्ज की गई. वहीं, साउथ जिओला प्रांत के बोसॉन्ग में 88 मिमी बारिश हुई.
बीते चार दिनों में कुछ इलाकों में वार्षिक औसत वर्षा का 40 प्रतिशत से अधिक बारिश हो चुकी है. सेओसान शहर में Wednesday से Friday सुबह तक 558.6 मिमी बारिश हुई, जो वार्षिक औसत का 45 प्रतिशत है.
अब तक कुल 729 मामलों में सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचा है, जिनमें 388 सड़कें डूब गईं, 133 भूस्खलन हुए.
–
डीएससी/
The post दक्षिण कोरिया में मूसलाधार बारिश से भूस्खलन, 9 की मौत, कई लापता first appeared on indias news.
You may also like
ब्रिक्स को लेकर ट्रंप के तेवर सख़्त, भारत-रूस-चीन का अगला कदम क्या होगा?
हेरोइन तस्करी के आरोप में जम्मू-कश्मीर के दो व्यक्ति गिरफ्तार, 24 ग्राम चिट्टा बरामद
डीआरएम ने भागलपुर स्टेशन पर आधुनिक रनिंग रूम का किया उद्घाटन
जल लेकर लौट रही कांवड़िया युवती की मौत
बच्चों के बौद्धिक विकास में सहायक बनती हैं पुस्तकें : सागर गुप्ता