कोलकाता, 16 अप्रैल . भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुरोध किया है कि उनकी इस समय बंगाल को जरूरत है. वह थोड़ा समय निकालें और हिंदुओं की रक्षा के लिए बंगाल में आएं. सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि जिस तरह से योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में दंगाइयों को शांत कराया. इसी प्रकार उन्हें बंगाल में आकर हिन्दुओं को भरोसा दिलाना चाहिए कि वह उनके साथ हैं, किसी को घबराने की जरूरत नहीं है.
बुधवार को कोलकाता में मीडिया से बातचीत के दौरान भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि आज मुर्शिदाबाद का मुद्दा सिर्फ पश्चिम बंगाल तक ही सीमित नहीं रह गया है. बल्कि, यह मुद्दा देश का मुद्दा बन गया है. योगी आदित्यनाथ अपने कार्यक्रमों में बंगाल हिंसा का मुद्दा उठा रहे हैं.
वक्फ कानून के खिलाफ पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुए दंगे को लेकर हाल ही में योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि दंगाइयों का इलाज डंडा है, लातों के भूत बातों से कहां मानने वाले हैं. उन्होंने कहा कि यूपी में 2017 से पहले दंगे होते थे. दंगाइयों का इलाज डंडा ही है. बंगाल जल रहा है और वहां की सीएम चुप बैठी हुई हैं. ममता के संरक्षण में वहां दंगाइयों को दंगा करने की छूट मिली हुई है.
दूसरी ओर भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने मुर्शिदाबाद दंगे को लेकर कहा है कि इसके पीछे टीएमसी की सरकार जिम्मेदार है. टीएमसी के लोग दंगे का नेतृत्व कर रहे हैं.
सीएम ममता बनर्जी की इमामों से हुई मुलाकात के बाद सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि वह मुसलमानों को सम्मान करने के लिए मीटिंग बुलाती हैं. दंगे में हिंदुओं पर जो अत्याचार हुआ, उनके बारे में सीएम के मुंह से कुछ भी नहीं निकला.
इमामों के दिल्ली प्रदर्शन करने पर सीएम ममता बनर्जी के निर्देश पर सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि इमामों को यूपी होकर दिल्ली जाना होगा. यूपी में योगी आदित्यनाथ बैठे हैं. मैं तो कहता हूं कि जाइए. दिल्ली में पुलिस केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हाथ में है.
राजनीतिक फायदे के लिए वक्फ पर नीतीश कुमार और चंद्रबाबू चुप हैं. ममता बनर्जी के इस बयान पर भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि चुप नहीं हैं, वक्फ कानून के पक्ष में हैं.
–
डीकेएम/
The post first appeared on .
You may also like
19 अप्रैल के दिन इन राशियो को हो सकता है अपनी गलतियों का एहसास
नमक के अद्भुत फायदे: घर में सुख-समृद्धि लाने के उपाय
लखनऊ में नेक बैंड विस्फोट से युवक की मौत: सुरक्षा मानकों पर सवाल
Delhi Weather: दिल्ली-नोएडा में मौसम हुआ कूल-कूल, आंधी-बारिश ने कर दिया कमाल! मौसम विभाग ने आज भी जारी किया अलर्ट
आज का कुंभ राशिफल, 19 अप्रैल 2025 : व्यापार में होगा बड़ा मुनाफा, जरूरतमंद लोगों की मदद करें