पुरी, 19 अप्रैल . ओडिशा के राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति ने गुरुवार को अपनी पत्नी के साथ पुरी के महाप्रभु जगन्नाथ मंदिर में दर्शन किए. इस अवसर पर उन्होंने विश्व कल्याण और समृद्धि की प्रार्थना की.
राज्यपाल कंभमपति एक आधिकारिक यात्रा के सिलसिले में पुरी पहुंचे थे. मंदिर दर्शन के बाद उन्होंने कहा, “महाप्रभु जगन्नाथ और चतुर्धा मूर्ति के दर्शन पाकर मैं बहुत खुश और आध्यात्मिक रूप से धन्य महसूस कर रहा हूं. मैंने पूरी दुनिया की खुशहाली के लिए प्रार्थना की. मैं आधिकारिक काम से पुरी आया था और भगवान का आशीर्वाद पाकर खुद को बेहद भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं. भगवान जगन्नाथ मंदिर केवल एक धार्मिक स्थल ही नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और एकता का प्रतीक है.”
राज्यपाल के मंदिर दर्शन के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. मंदिर प्रशासन ने उनके दर्शन को सुगम बनाने के लिए विशेष व्यवस्था की थी. दर्शन के बाद राज्यपाल ने मंदिर के पुजारियों और प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने मंदिर की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि यह तीर्थ स्थल श्रद्धालुओं के लिए एक अनुपम अनुभव प्रदान करता है.
इससे पहले 13 अप्रैल को ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने जगन्नाथ मंदिर में ओडिया नववर्ष के लिए पंजिका (कैलेंडर) का अनावरण किया था. यह पंजिका जगन्नाथ मंदिर प्रशासन द्वारा प्रकाशित की गई थी. इस अवसर पर, मुख्यमंत्री माझी ने महाप्रभु जगन्नाथ का दर्शन-पूजन करते हुए लोकमंगल की कामना की थी.
इस दौरान, मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा था, “श्रीमंदिर का जीर्णोद्धार कार्य बहुत जल्द शुरू होगा. साथ ही, भक्तों के अनुभव को आसान बनाने के लिए दहाड़ी दर्शन (कतार-आधारित सार्वजनिक दर्शन) की व्यवस्था भी तुरंत की जाएगी.”
जगन्नाथ मंदिर चार धामों में से एक और हिंदुओं के लिए अत्यंत पवित्र तीर्थ स्थल है. यह मंदिर अपनी प्राचीन परंपराओं, भव्य वास्तुकला और रथ यात्रा जैसे विश्व प्रसिद्ध उत्सवों के लिए जाना जाता है.
महाप्रभु जगन्नाथ मंदिर में हर दिन हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं, और यह स्थान ओडिशा की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पहचान का प्रतीक है.
–
एकेएस/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
India Expands Cheetah Project: Gandhi Sagar Wildlife Sanctuary Becomes New Home for Big Cats
बाबा के चक्कर में ऐसा फंसा हीरा कारोबारी का परिवार: अब जिंदा रहने के लिए देने होंगे 1 करोड़ ∘∘
जेलेंस्की को पुतिन के 'ईस्टर ट्रूस' पर संदेह, बोले ' ये इंसानी जिंदगियों से खिलवाड़ की कोशिश'
चाणक्य नीति अनुसार व्यक्ति को जीवन में कुत्ते से सीखने चाहिए ये 4 गुण, खूब हासिल करेंगे तरक्की ∘∘
'केसरी 2' फिल्म की शानदार कमाई और दर्शकों का बेहतरीन रिस्पॉन्स