New Delhi, 11 सितंबर . बिहार की राजधानी Patna में राजद नेता की हत्या को लेकर राजनीति तेज हो गई है. कांग्रेस ने कानून-व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि बिहार में हत्या, लूटपाट या डकैती की घटना आम बात है.
कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत ने Patna में राजद नेता की हत्या पर कहा, “बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ चुकी है. हत्या, लूटपाट या डकैती आम बात है, लेकिन कल जब राजद नेता की हत्या हुई और आज भी इलाके के लोग और पूरा समुदाय इन घटनाओं को देख रहा है, तो ऐसा लग रहा है कि प्रशासन लाचार हो गया है.”
कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत ने पीएम मोदी द्वारा संघ प्रमुख मोहन भागवत की तारीफ पर कटाक्ष करते हुए कहा, “यह कितनी बड़ी विडंबना है कि स्वतंत्रता संग्राम में आरएसएस की कोई भूमिका नहीं थी. कई बार तो वे अंग्रेजों के साथ खड़े दिखे. उन्होंने भारत छोड़ो आंदोलन और संविधान का विरोध किया. उनके मुख्यालय में लंबे समय तक राष्ट्रध्वज भी नहीं फहराया गया. ऐसे में पीएम मोदी द्वारा उनकी तारीफ आश्चर्यजनक है. मैं पूछता हूं, राष्ट्र निर्माण में उनका योगदान क्या रहा?”
उन्होंने आगे कहा, “Prime Minister मोदी ने प्रण लिया है कि वे आरएसएस की झूठी प्रशंसा करेंगे, जिसका कोई जवाब नहीं दे पाएगा. मैं पूछता हूं, क्या आरएसएस संविधान के प्रावधानों और मूल्यों के साथ खड़ा है? उन्हें जब भी अवसर मिला, उन्होंने बाबासाहेब का विरोध किया और उनके पुतले तक जलाए. Prime Minister पद पर रहते हुए आरएसएस प्रमुख की तारीफ करना संविधान का माखौल उड़ाने वाली बात है.”
बता दें कि बिहार की राजधानी Patna में Wednesday की देर रात राजेंद्र नगर टर्मिनल के पास अपराधियों ने राजद नेता राजकुमार राय को गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक जमीन कारोबार से भी जुड़े हुए बताए जाते हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
–
एफएम/
You may also like
वैशाली में एक वकील के घर पर NIA ने छापा मारा है। यह छापा AK-47 मिलने के मामले से जुड़ा है। NIA ने वहां से हथियार और पैसे जब्त किए हैं। NIA यानी राष्ट्रीय जांच एजेंसी। यह एजेंसी देश की सुरक्षा से जुड़े बड़े मामलों की जांच करती है। वकील के घर से कई तरह के हथियार मिले हैं। साथ ही, भारी मात्रा में नकदी भी बरामद हुई है। यह मामला काफी गंभीर है। NIA इस मामले की गहराई से जांच कर रही है। NIA की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है। लोग इस घटना के बारे में जानना चाहते हैं। NIA ने अभी तक इस मामले में और कोई जानकारी नहीं दी है। आगे की जांच जारी है।
Google के फोल्डेबल फोन की बिक्री भारत में शुरू, हजारों रुपये सस्ता मिल रहा प्रीमियम फोन
पेट निकलने का ना करें इंतजार, पतले दिखने वाले लोग अंदर से हो सकते हैं मोटे, 1 लक्षण दिखते ही भागने लगें
न्यायिक सेवा और वकील के रूप में सात साल का है अनुभव तो जिला जज के लिए कर सकते हैं अप्लाई... सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला
Lucky zodiac signs: गुरुवार को रेवती नक्षत्र का प्रभाव; जानें शुभ मुहूर्त, इन राशियों पर होगी बृहस्पति की कृपा