New Delhi, 14 जुलाई . Himachal Pradesh के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने Monday को New Delhi में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू से भेंट करके राज्य में हवाई संपर्क को सुदृढ़ करने को लेकर चर्चा की.
उन्होंने दिल्ली-शिमला-धर्मशाला और धर्मशाला-शिमला-दिल्ली हवाई उड़ानों का संचालन नियमित रूप से करने का आग्रह किया, जो वर्तमान में केवल तीन दिन ही संचालित हो रही हैं.
उन्होंने बताया कि नियमित उड़ान नहीं होने से पर्यटकों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने धर्मशाला में नाइट लैंडिंग की सुविधा शुरू करवाने का भी आग्रह किया.
Chief Minister सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नायडू को कांगड़ा हवाई अड्डे के विस्तार की स्थिति की जानकारी दी और भूमि अधिग्रहण की अधिक लागत को ध्यान में रखते हुए विशेष सहायता प्रदान करने का आग्रह किया.
उन्होंने कहा कि पूर्व में एक बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के साथ भी इस विषय पर चर्चा कर नागरिक उड्डयन मंत्रालय से सहायता का आग्रह किया था. इस हवाई अड्डे के निर्माण से क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी.
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश में हवाई संपर्क और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए चार नए हेलीपोर्ट के निर्माण का भी अनुरोध किया.
Chief Minister सुक्खू ने शिमला हवाई अड्डे के विस्तार पर भी चर्चा की और वहां की वॉच ऑवर समय सीमा को दोपहर एक बजे से आगे बढ़ाने का आग्रह किया. उन्होंने पूर्वोत्तर राज्यों की तर्ज पर शिमला में डॉर्नियर प्रकार के विमानों के संचालन का प्रस्ताव भी दिया.
उन्होंने शिमला के लिए अतिरिक्त एयरलाइन ऑपरेटर की सेवाओं को बढ़ावा देने पर बल दिया.
–
एकेएस/एबीएम
The post हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राममोहन नायडू से की मुलाकात first appeared on indias news.
You may also like
हिंदू सम्राट बप्पा रावल: एक अद्वितीय योद्धा का इतिहास
हारे हुए मैच में भी रविंद्र जडेजा ने रचा इतिहास, लॉर्ड्स में 73 साल बाद दूसरे किसी भारतीय ने किया ऐसा
आज का मेष राशि का राशिफल 15 जुलाई 2025 : कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी और योजनाएं फलदायी होंगी
Aaj Ka Ank Jyotish 15 July 2025 : मूलांक 6 वालों को कहीं से अचानक होगा धन लाभ, जन्मतिथि से जानें आज का भविष्यफल
भारत के अगले प्रधानमंत्री के लिए कौन हैं प्रमुख दावेदार? ज्योतिष की नजर में