नई दिल्ली, 17 अप्रैल . दिल्ली की सुल्तानपुरी से पांच बार विधायक रहे कांग्रेस नेता जयकिशन के निधन पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने दुख जताया.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”पूर्व एआईसीसी सचिव और दिल्ली में पांच बार के विधायक रहे, जयकिशन जी का निधन कांग्रेस पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है. उन्होंने एक समर्पित कांग्रेस कार्यकर्ता के नाते जनता की सेवा की और समाज के वंचितों के सशक्तीकरण के लिए अपना योगदान दिया. दिवंगत आत्मा के शोकाकुल परिवार, परिजनों और समर्थकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं.”
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर गुरुवार को लिखा, ”पूर्व कांग्रेस सचिव और दिल्ली में 5 बार विधायक रहे वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयकिशन जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है. जनसेवा, कमजोरों के उत्थान और कांग्रेस की विचारधारा के प्रति सदा समर्पित जयकिशन जी का देहांत हम सभी के लिए एक अपूरणीय क्षति है. इस दुख की घड़ी में शोकाकुल परिवारजनों और उनके सभी समर्थकों को मेरी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.”
इससे पहले दिल्ली कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष देवेंद्र यादव ने उनके निधन की जानकारी देते हुए एक्स पर लिखा, ”सुल्तानपुरी से पांच बार के विधायक, पूर्व एआईसीसी सचिव, कांग्रेस परिवार के वरिष्ठ सदस्य जयकिशन के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और शोकाकुल परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.”
कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”सुल्तानपुरी दिल्ली से पांच बार के विधायक, पूर्व एआईसीसी सचिव, दिल्ली कांग्रेस परिवार के वरिष्ठ सदस्य, जयकिशन जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है. यह मेरे और पूरे कांग्रेस परिवार की अपूरणीय क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और शोकाकुल परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.”
–
एसके/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
Money Matter: चीन हमें झव्वा भर-भर के माल बेच रहा है, हम 2013-14 के लेवल से भी कम एक्सपोर्ट कर पा रहे हैं उसे!
6 प्रकार की आय जो पूरी तरह से टैक्स फ्री हैं! आप भी उठा सकते हैं इन छूटों का फायदा
कलियुग के बारे में गीता में क्या लिखा है? भीषण अम्ल वर्षा के बाद अंत की ओर बढ़ेगी धरती
शरीर में बढ़े मोटापे को कंट्रोल करने के लिए अपनी डाइट में करें इस बैंगनी फल का सेवन, आपकी त्वचा हमेशा रहेगी जवां
रावण की नगरी से आया दूल्हा और बना बिहार का दामाद, अब समंदर पार ले जाएगा दुल्हनिया को