New Delhi, 23 जुलाई . जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. इस मुद्दे को लेकर विपक्ष की ओर से लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं. इस बीच, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान आया है. उन्होंने कहा कि सरकार को जवाब देना चाहिए कि उन्होंने (जगदीप धनखड़) इस्तीफा क्यों दिया?
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने Wednesday को मीडिया से बात करते हुए कहा, “सरकार को जवाब देना चाहिए कि उन्होंने (जगदीप धनखड़) इस्तीफा क्यों दिया? इसके पीछे क्या वजह है? हमें तो लगता है ‘दाल में कुछ काला है.’ वरना, उनकी सेहत बहुत अच्छी है, वो खुद से भी ज्यादा आरएसएस और भाजपा का बचाव करते थे, इतना तो उनके लोग भी नहीं करते होंगे. उनकी निष्ठा आरएसएस और भाजपा के साथ थी. जिस तरह से उन्होंने इस्तीफा दिया है, इसके पीछे कौन है और उन कारणों को देश को बताना चाहिए.”
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की टिप्पणी पर उन्होंने कहा, “आरएसएस इतिहास को उल्टा लिखने की कोशिश कर रहा है. वे जवाहरलाल नेहरू द्वारा लिखी गई किताब ‘द डिस्कवरी ऑफ इंडिया’ को भी नकारते हैं. आरएसएस का इतिहास अलग है और देश का इतिहास अलग है.”
जगदीप धनखड़ ने Monday को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपना इस्तीफा सौंप दिया था. उन्होंने संविधान के अनुच्छेद 67 (ए) का हवाला देते हुए स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों और चिकित्सा सलाह का पालन करने की आवश्यकता बताई.
मानसून सत्र के पहले ही दिन उनके इस्तीफे से राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई और विपक्ष ने इस मुद्दे को लेकर सरकार से सवाल किया.
कांग्रेस ने दावा किया कि उनके इस्तीफे में बताए गए स्वास्थ्य संबंधी कारण पर्याप्त नहीं हैं, बल्कि जो दिख रहा है, उससे कहीं अधिक है.
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, “कांग्रेस पार्टी को धनखड़ के इस्तीफे को राजनीतिक रंग देने से बचना चाहिए.”
–
एफएम/
The post जगदीप धनखड़ के इस्तीफे का कारण देश को बताए सरकार : मल्लिकार्जुन खड़गे appeared first on indias news.
You may also like
ENG vs IND 4th Test: ऋषभ पंत चोटिल होने की वजह से मैदान से बाहर, भारत ने पहले दिन बनाए 264 रन
Bihar: हाजीपुर में ट्रक और हाइवा की टक्कर में लगी भीषण आग, ड्राइवर सहित तीन लोग जिंदा जलकर खाक, सड़क जाम
चलती ट्रेन में शुरू हुई जिंदगी की नई यात्रा: जनरल कोच में महिला ने बच्चे को जन्म दिया, जच्चा बच्चा की ये है हालत
पेट दर्द, पेशाब में जलन,भूलकर भी ना खायें भिंडी, डॉ पीयूष ने गिनाये बीमारी के नाम, जब करें भिंडी से परहेज
वीडियो में देखे राजस्थान के कुलधरा गांव का वह रहस्यमयी कोना, जहाँ कदम रखते ही महसूस होती हैं अदृश्य आत्माओं की परछाइयाँ