बीजिंग, 24 मई . चीन-शांगहाई सहयोग संगठन (एससीओ) स्थानीय आर्थिक और व्यापार सहयोग प्रदर्शन क्षेत्र ने नेपाल के साथ गहन सहयोग को बढ़ावा देने के लिए 23 मई को नेपाल की राजधानी काठमांडू में सांस्कृतिक, पर्यटन और आर्थिक व व्यापारिक संवर्धन बैठक आयोजित की.
संवर्धन बैठक का आयोजन एससीओ प्रदर्शन क्षेत्र प्रबंधन समिति द्वारा किया गया. प्रबंधन समिति के कार्यकारी उप निदेशक ली कांग ने संवर्धन बैठक में अपने भाषण में कहा कि इस वर्ष चीन और नेपाल के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ है. वह इस आयोजन को नेपाल में सभी पक्षों के साथ गहराई से जुड़ने तथा सड़क-रेल परिवहन, सांस्कृतिक और पर्यटन उत्पादों आदि के क्षेत्रों में आदान-प्रदान करने के अवसर के रूप में लेना चाहते हैं.
चीन और नेपाल के व्यापार और पर्यटन जगत के लोगों ने सहयोग को गहरा करने पर अपने विचार साझा किए. संवर्धन बैठक में दोनों पक्षों ने चाय व्यापार, सांस्कृतिक और पर्यटन आदान-प्रदान आदि क्षेत्रों में व्यावहारिक सहयोग को और आगे बढ़ाने के लिए दो सहयोग समझौतों पर भी हस्ताक्षर किए.
नेपाल के उद्योग, वाणिज्य और आपूर्ति मंत्री दामोदर भंडारी ने अपने भाषण में कहा कि नेपाल में प्रसंस्कृत अदरक, संतरा, इलायची, मशरूम और जड़ी-बूटियों के निर्यात की क्षमता है. नेपाल और चीन खाद्य सुरक्षा और खाद्य प्रसंस्करण के हस्तांतरण, सौर पैनलों, बैटरी, इलेक्ट्रिक वाहनों, उपकरणों और ऊर्जा विकास में सहयोग कर सकते हैं.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post first appeared on .
You may also like
बटनदार चाकू के साथ एक आरोपित गिरफ्तार
पार्ले प्वाइंट से पीपलोड़ के कारगिल चौक तक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली
बैंक घोटाला मामले में 10 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर
टिटागढ़ विस्फोट मामले में तृणमूल पार्षद को 10 दिन की न्यायिक हिरासत
कर्नाटक में डॉक्टर बहू की हत्या के आरोप में सास-ससुर गिरफ़्तार, क्यों हैरान हैं एक्टिविस्ट और पुलिस