मनेर, 3 नवंबर . बिहार के मनेर विधानसभा क्षेत्र में राजद के एक चुनाव प्रचार वाहन को Police ने जब्त कर लिया. यह कार्रवाई एसडीओ के आदेश पर की गई, जिसमें कहा गया था कि वाहन ने लाउडस्पीकर इस्तेमाल से जुड़ी अनुमति शर्तों का उल्लंघन किया है.
चुनाव प्रचार अपने चरम पर है और हर पार्टी मतदाताओं तक अपनी पहुंच मजबूत करने में जुटी है. ऐसे में प्रचार वाहनों का उपयोग लगातार बढ़ रहा है. लेकिन इस बीच प्रशासन बार-बार यह साफ कर चुका है कि कोई भी Political दल या उम्मीदवार अनुमति में दिए गए नियमों का उल्लंघन नहीं कर सकता. इसी नियम के तहत मनेर में राजद के इस वाहन पर कार्रवाई हुई है.
सूत्रों के मुताबिक राजद की कैंपेन गाड़ी को लाउडस्पीकर नियम के उल्लंघन के आरोप में सीज किया गया है. घटना ने स्थानीय Political माहौल को अचानक गरमा दिया और पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है.
मनेर विधानसभा क्षेत्र, पाटलिपुत्र Lok Sabha क्षेत्र के छह विधानसभा क्षेत्रों में से एक है. राजनीति में इस सीट की भूमिका निर्णायक रही है, जहां वर्षों से यादव समुदाय का वर्चस्व रहा है.
इस जातीय समीकरण के कारण, जिस पार्टी ने यादव वोट बैंक को सफलतापूर्वक साधा, उसकी जीत लगभग सुनिश्चित रही. यही कारण है कि यह सीट लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का एक मजबूत गढ़ बन चुकी है.
मनेर के Political इतिहास में शुरुआत में कांग्रेस पार्टी ने 7 बार जीत दर्ज की थी, जबकि आरजेडी 5 बार विजयी हुई है. निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी दो बार यहां से बाजी मारी है, लेकिन पिछले एक दशक से यहां राजद का दबदबा कायम है.
राजद के मौजूदा विधायक भाई वीरेंद्र इस सीट से लगातार तीन बार जीत दर्ज कर चुके हैं.
2020 विधानसभा चुनाव में उन्होंने भाजपा के निखिल आनंद को 32,917 वोटों के बड़े अंतर से हराया.
2015 में उन्होंने श्रीकांत निराला को 22,828 वोटों से पराजित किया. 2010 में उन्होंने अपनी जीत का सिलसिला शुरू किया था.
मनेर की राजनीति में दल-बदल का चलन भी खूब रहा है. यादव परिवार (जिसने कुल आठ बार इस सीट का प्रतिनिधित्व किया है) ने लगभग सभी प्रमुख दलों से चुनाव लड़ा है.
वहीं, दूसरी ओर 6 नवंबर को पहले चरण के मतदान से पहले Patna जिला प्रशासन द्वारा आयोजित मतदाता जागरूकता बाइक रैली में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया है.
–
वीकेयू/एएस
You may also like

वासुदेव बलवंत फड़के : युवकों की सशस्त्र क्रान्ति के जन्मदाता : जेल की प्रताड़ना से बलिदान

बीएचयू और बीआरएबीयू की रिसर्च टीम ने हल्दी के पोषक तत्व करक्यूमिन की शक्ति बढ़ाने का टिकाऊ तरीका खोजा

आज पीएम मोदी बिहार की इन महिलाओं से करेंगे बात, जानिए चुनाव के लिए NDA का बड़ा प्लान

मौलवीˈ साहब ने माइक ऑफ नहीं किया और चले गए सोने, फिर जो सुनाई दिया वह बड़ा मजेदार था, देखिये Video﹒

Jolly LLB 3 on OTT: थिएटर के बाद अब ओटीटी पर धमाल मचाने को तैयार 'जॉली LLB 3', जानें कब होगा डिजिटल प्रीमियर




