New Delhi, 25 अक्टूबर . अमेरिका की मशहूर सिंगर मैरी मिलबेन ने India के Prime Minister Narendra Modi के साथ के अपने यादगार पलों और अनुभव के बारे में से एक्सक्लूसिव बातचीत की. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के नेतृत्व की सराहना की.
पीएम मोदी के साथ अपने सबसे यादगार पलों को लेकर सिंगर मैरी मिलबेन ने कहा, “मेरे पास उनकी कुछ तस्वीरें हैं. Prime Minister मोदी का मैं बहुत सम्मान करती हूं. मेरे लिए सबसे यादगार पल वो है, जब 2023 में तत्कालीन President जो बाइडेन के कार्यकाल में पीएम मोदी अमेरिका आए थे. पीएम मोदी के सामने गाना गाने से पहले मुझे अमेरिका के न्यूयॉर्क में योग दिवस मनाने के लिए आमंत्रित किया गया था. मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रही थी. पीएम मोदी को आरामदायक स्थिति में देखने का ये मेरा पहला अवसर था. पीएम मोदी बहुत दयालु हैं, उन्होंने वहां सभी युवाओं से बात की. यह देखकर मुझे बहुत खुशी हुई.”
पीएम मोदी के साथ अपने अनुभव को लेकर उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को योगाभ्यास करते देखकर मैं बहुत उत्साहित हो गई. पीएम मोदी बहुत फिट हैं. यह बहुत ही यादगार दिन था. उस दिन योगा कार्यक्रम में वह शामिल हुए और नौजवानों से बातचीत की. उनकी इंसानियत और दयालुता को करीब से देखने का मौका मिला.
अपनी सफलता पर सिंगर मैरी मिलबेन ने भावुक होकर कहा कि मुझे लगता है कि मैं अभी भी सीख रही हूं. बहुत कुछ सीखने को बचा है. अभी अनुभव करने के लिए बहुत कुछ बाकी है. मैं बस सीखते रहना चाहती हूं. मैं छात्र बने रहना चाहती हूं. हो सकता है कि जब मैं 95 साल की हो जाऊं तब शायद मेरे पास इसका जवाब होगा.
पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को संतुलित करने को लेकर मैरी ने कहा, “बैलेंस करना बहुत जरूरी है. खासतौर से जो युवा हैं, उनसे कहना चाहती हूं कि बैलेंस बनाना बहुत जरूरी है. इसके साथ ही परिवार का ख्याल रखना काफी जरूरी है. इसके अलावा आपको अपने हेल्थ का भी ध्यान रखना चाहिए. मैं आध्यात्मिक तौर से जुड़ी हुई हूं. मैं अपने परिवार के साथ वक्त बिताती हूं. दोनों चीजों को बैलेंस करना चाहिए.”
India दौरे और प्रोजेक्ट को लेकर उन्होंने कहा कि मेरी सबसे बड़ी इच्छा है कि मैं India आऊं और यहां पर परफॉर्म करूं. India Government और हमारी टीम के बीच लगातार बातचीत हो रही है, यह मेरी गलती है. यहां बीते दो सालों से चुनाव को लेकर हलचल थी और मैं President के शपथग्रहण समारोह में व्यस्त थी. इसलिए इतना वक्त लगा, मैं वहां आकर किसानों और बिजनेसवुमन से मिलना चाहूंगी. यह अगले साल के लिए मेरी यही प्राथमिकता है. धार्मिक आजादी को लेकर भी मैं बातचीत करना चाहूंगी.
–
केके/एसके
You may also like

Delhi NCR Air pollution: आंखों में जलन, सिरदर्द, खांसी... दिल्ली की 'दमघोंटू हवा' का हर तीसरा परिवार शिकार, चौंका देंगे ये आंकड़े

मां ने बच्चों के मुंह में ठूंसा कपड़ा और कर दी हत्या, फिर खुद फांसी पर लटकी, मिर्जापुर से रूह कंपाने वाली घटना

कुमार विश्वास की वो कविता जिसने उन्हें मालामाल और युवा लड़के-लड़कियों को मदहोश बना दिया, आप भी पढ़िए

Bihar Election 2025: बिहार में मुस्लिम वोट को लेकर क्यों मारामारी? नीतीश ने डेटा के जरिए किया सावधान, जानें

इंदौर में दो ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों से यौन हिंसा का आरोप, बीसीसीआई का आया बयान




