नई दिल्ली, 8 अप्रैल . इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के खिताब से अब तक 17 साल दूर रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) का इस सीजन में शानदार प्रदर्शन जारी है. आरसीबी ने आईपीएल के 20वें मैच में मुंबई इंडियंस को 12 रनों से मात दी. खास बात यह रही कि आरसीबी ने एमआई को उसके घर पर हराया है. आरसीबी ने यह प्रदर्शन 10 साल बाद किया है. इससे पहले वानखेड़े के मैदान पर साल 2015 में आरसीबी को जीत नसीब हुई थी.
आरसीबी ने इस सीजन में अभी तक चार मैच खेले हैं और तीन जीत हासिल की हैं. यह तीन जीत आईपीएल में खेल रही बड़ी टीमों के खिलाफ उनके होमग्राउंड में आई हैं. आरसीबी ने मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स को उनके घर पर मात दी है. आरसीबी ने इसी के साथ एक रिकॉर्ड भी बनाया है. वह एक सीजन में इन तीनों टीमों को हराने वाली पहली टीम बन गई है. इससे पहले यह कारनामा साल 2012 में पंजाब किंग्स ने किया था.
आरसीबी को शुरुआती दो मैचों में शानदार जीत मिली. हालांकि, आरसीबी को घर पर गुजरात टाइटंस के सामने हार मिली. लेकिन, चौथे मैच में मुंबई इंडियंस को उनके घर पर मात दी. आरसीबी इस जीत के साथ प्वाइंट टेबल की सूची में टॉप-4 में पहुंच गई है. चार मैचों में तीन जीत और एक हार के साथ आरसीबी प्वाइंट टेबल में तीसरे स्थान पर है. आरसीबी का नेट रन रेट भी प्लस में है.
इस बार आरसीबी नए कप्तान रजत पाटीदार के नेतृत्व में खेल रही है. कप्तान रजत पाटीदार बतौर बल्लेबाज भी आरसीबी के लिए मिडिल ऑर्डर में एक मजबूत कड़ी के तौर पर सामने आए हैं. पाटीदार आईपीएल 2025 में पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं जिन्हें उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए दो बार प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला है. पाटीदार आईपीएल 2025 के टॉप-10 बल्लेबाजों में शामिल हैं.
पाटीदार ने 4 मैचों में 161 रन बनाए हैं. 64 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा है और 16 चौके और 8 छक्के भी जड़े हैं. इस दौरान उन्होंने 40.25 की औसत और 175 के तेज स्ट्राइक से बैटिंग की है.
ऑरेंज कैप की रेस में उनसे ऊपर 4 मैचों में 164 रनों के साथ रन मशीन विराट कोहली हैं. पाटीदार सातवें स्थान पर हैं. विराट ऑरेंज कैप की रेस में छठे स्थान पर हैं. आरसीबी के एक और अहम टॉप ऑर्डर बल्लेबाज विराट का इस सीजन में सर्वाधिक स्कोर 67 रन है और अब तक उनके बल्ले से 15 चौके और छह छक्के निकले हैं. विराट और रजत पाटीदार ने सीजन में दो हाफ सेंचुरी भी लगाई हैं.
–
डीकेएम/एएस
The post first appeared on .
You may also like
मुर्शिदाबाद हिंसा की जांच के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग ने गठित की समिति
आईजीआई एयरपोर्ट पर तीन एजेंट गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेजों के सहारे युवक को विदेश भेजने का आरोप
पुलिस स्थापना दिवस अच्छा काम करने के लिए प्रेरित करता है: जोधपुर पुलिस आयुक्त
नेशनल हेराल्ड की हजारों करोड़ की संपत्ति खुर्द बुर्द कर देना ही गांधी परिवार मॉडल ऑफ डेवलपमेंट : मदन राठौड़
दिन में 50 कप चाय पीने का शौकीन था ये एक्टर, सेट पर ही लाकर बांध दी थी 5 भैस ☉