New Delhi, 3 अक्टूबर . इस माह ड्राफ्ट रूल्स जारी होने के साथ ‘ई-स्पोर्ट्स’ को आधिकारिक तौर पर राष्ट्रीय खेल के रूप में मान्यता मिलने जा रही है. यह मसौदा भारतीय ई-गेमिंग के परिदृश्य को हमेशा के लिए बदल सकता है.
ई-स्पोर्ट्स को ‘द प्रमोशन एंड रेगुलेशन ऑफ ऑनलाइन गेमिंग रूल्स 2025’ के अंतर्गत लाकर अब विशेष रूप से युवा मामले और खेल मंत्रालय के तहत विनियमित किया जाएगा. यह व्यवस्था ई-स्पोर्ट्स को जुए के साथ होने वाले भ्रम और नियामक अव्यवस्था से बाहर निकालकरएक स्पष्ट पहचान देगी.
इसके साथ ही, एक ऑनलाइन गेमिंग अथॉरिटी ईस्पोर्ट्स टाइटल्स को रजिस्टर करेगी. यह अथॉरिटी नियमों का पालन सुनिश्चित करेगी और शिकायतों का निपटारा करेगी. देखा जाए तो, अब ई-स्पोर्ट्स को वही प्रशासनिक ढांचा मिला है, जो क्रिकेट या हॉकी में देखने को मिलता है.
अब ई-स्पोर्ट्स को कौशल-आधारित, प्रतिस्पर्धी गतिविधि के रूप में माना जाएगा, जो किसी फैंटेसी या किस्मत पर आधारित गेम से अलग है. यानी जुए से जुड़े टाइटल्स बाहर रहेंगे. वहीं, मान्यता प्राप्त ई-स्पोर्ट्स टाइटल्स को Governmentी संरक्षण, वित्तीय पोषण अवसर और आधिकारिक खेल आयोजनों के रूप में आयोजित किए जाने का अधिकार मिलेगा.
ई-स्पोर्ट्स इवेंट्स और टाइटल्स का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होगा, ताकि उन्हें आधिकारिक मान्यता, Governmentी सहयोग और मीडिया अधिकारों की सुरक्षा मिल सके. ई-स्पोर्ट्स को जुए से स्पष्ट रूप से अलग किया गया है. नियमों में साफ कहा गया है कि सट्टेबाजी से जुड़े खेलों को नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस एक्ट, 2025 के तहत ईस्पोर्ट्स का दर्जा नहीं मिलेगा.
ड्राफ्ट नियम जल्द ही ‘गजट ऑफ इंडिया’ में अधिसूचित किए जाएंगे. ऐसा होते ही ई-स्पोर्ट्स एक हाशिए पर खड़ी इंडस्ट्री से बदलकर पूरे Governmentी समर्थन वाले खेल के रूप में उभरेगा. भले ही यह सफर तुरंत पूरा नहीं होगा, लेकिन दिशा अब बिल्कुल साफ है.
अब तक India में ई-स्पोर्ट्स एक ग्रे-एरिया में फल-फूल रहा था. प्राइज पूल बढ़ रहे थे, टीमें बन रही थीं, ब्रांड्स स्पॉन्सर कर रहे थे, लेकिन औपचारिक मान्यता नहीं थी. खिलाड़ी ‘एथलीट’ नहीं माने जाते थे और टूर्नामेंट्स खेल कानून के तहत संरक्षित नहीं थे. अब यह स्थिति पूरी तरह बदलेगी.
–
आरएसजी/एएस
You may also like
बिहार चुनाव की तैयारी तेज, चुनाव आयोग की टीम पहुंची पटना; जल्द हो सकता है तारीखों का ऐलान
Donald Trump के अल्टीमेटम के बाद झुका हमास, मान ली है ये शर्तें, जल्द समाप्त होगा इजरायल से युद्ध!
बाबा रामदेव ने बताया खून बढ़ाने का` देसी नुस्खा, बुलेट की स्पीड से 7 दिन में 7 से 14 हो जाएगा हीमोग्लोबिन
हमास ने अमेरिका के ग़ज़ा प्लान पर दिया जवाब लेकिन अभी भी हैं कई चुनौतियां
बिहार में 'रेड अलर्ट'! अगले 5 दिन घर से निकलना हो सकता है 'जानलेवा', जानें दिल्ली का हाल