कर्नाटक, 11 नवंबर . दिल्ली में Monday को हुए विस्फोट पर भाजपा एमएलसी सीटी रवि ने दुख व्यक्त किया. उन्होंने भरोसा जताया कि धमाके में शामिल आतंकियों को भारतीय सेना जड़ से खत्म कर देगी.
भाजपा एमएलसी सीटी रवि ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा, “इससे पहले भी पुलवामा हमला हुआ था. इसके बाद भारतीय सेना ने करार जवाब दिया था और उसके बाद पहलगाम में आंतकी हमला हुआ था. वहां भी भारतीय सेनाओं ने ऑपरेशान सिंदूर के माध्यम से आंतकी ठिकानों को तबाह किया था. Prime Minister Narendra Modi ने साफ कहा है, ‘हम लोग चुप नहीं बैठने वाले हैं.’ “
उन्होंने कहा कि इस घटना में शामिल लोगों को India Government जड़ से खत्म करने वाली है. इसके लिए जल्द ही तैयारी भी शुरू कर दी जाएगी. जल्द ही देश को इसका परिणाम देखने को मिलने वाला है. जैसे ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया था, उसी तरह ऑपरेशन चलाकर कार्रवाई की जाएगी.
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए भाजपा एमएलसी ने कहा कि 2008 में Mumbai हमला हुआ था. उस समय Prime Minister डॉ. मनमोहन सिंह थे. उस समय कोई कार्रवाई नहीं की गई थी, लेकिन अब ऐसी Government नहीं है. इस हादसे का जवाब दिया जाएगा. ऑपरेशन सिंदूर जैसे चलाया गया था, अब वैसे ही फिर से इन लोगों को सबक सिखाया जाएगा.
उन्होंने कहा कि कश्मीर के आतंकी यासीन मलिक के साथ कांग्रेस के अच्छे रिश्ते थे, जिसकी वजह से आतंकवादियों पर कोई भी कार्रवाई करने से पहले सोचना पड़ता था. इस तरह का प्यार भारतीय जनता पार्टी नहीं दिखाने वाली है और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने जा रही है. भाजपा आतंकियों को जड़ से खत्म कर देगी.
सीटी रवि ने आगे कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कोई भी फैसला लेने में सोचते नहीं हैं; ये काम कांग्रेस की Government में किया जाता था. कांग्रेस आंतकियों की हितैशी Government थी, लेकिन भाजपा इन पर कार्रवाई करती है. कांग्रेस शुरू से ही सच के खिलाफ बोलती चली आ रही है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक सच्चे और समर्थवान केंद्रीय गृहमंत्री हैं.
–
एसएके/पीएसके
You may also like

अदाणी पोर्ट्स टीएनएफडी फ्रेमवर्क को अपनाने वाली भारत की पहली इंटीग्रेटेड ट्रांसपोर्ट यूटिलिटी बनी

शर्लिन चोपड़ा ने कराई ब्रेस्ट इम्प्लांट रिमूवल सर्जरी, वीडियो शेयर कर बताया तो लोग हुए उनकी अंग्रेजी पर फिदा

ठंड में बढ़ता है निमोनिया का खतरा, ये योगासन और प्राणायाम बनाएंगे फेफड़ों को मजबूत

IND vs SA: पहले टी ब्रेक, फिर होगा लंच... बीसीसीआई ने गुवाहाटी टेस्ट का टाइम भी बदल दिया

पेड़ से आमˈ गिरा अंधा गूंगा लंगड़ा और बहरा पास बैठे हैं पहले आम कौन उठाएगा? क्या आप बता सकते हैं﹒




