धुले, 16 अगस्त . महाराष्ट्र में दही-हांडी का उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसी क्रम में धुले में उत्तर महाराष्ट्र की सबसे बड़ी दही-हांडी का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र सरकार के मंत्री गिरीश महाजन ने शिरकत की.
यह आयोजन ‘जय श्रीकृष्ण संस्कृति मंडल’ की ओर से आयोजित किया गया था.
मंत्री गिरीश महाजन ने कार्यक्रम के बाद मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि आगामी चुनाव की दही-हांडी हम ही फोड़ेंगे. चाहे पुणे हो, Mumbai हो, ठाणे हो या नासिक, हम सभी नगर निगमों पर निश्चित रूप से कब्जा करेंगे. इस बार भी सभी जिला परिषद, महानगर पालिकाएं और नगर पालिकाएं महायुति के तौर पर हम ही जीतेंगे.
गिरीश महाजन ने विश्वास जताया कि विपक्ष के कितने भी स्तर (थर) लग जाएं, लेकिन स्तर पर स्तर लगाकर यह दही-हांडी हम ही फोड़ेंगे.
इससे पहले शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने मंत्री गिरीश महाजन पर तंज कसते हुए कहा था कि आप प्रमोद महाजन नहीं, आप जामनेर के गिरीश महाजन हैं. इस पर मंत्री गिरीश महाजन ने संजय राउत को जवाब देते हुए कहा कि प्रमोद महाजन और मेरी बराबरी नहीं हो सकती. मैं संजय राउत की तरह सिर्फ मुंह से हवाबाजी नहीं करता. गिरीश महाजन की संजय राउत को सीधी चुनौती है कि वह उत्तर महाराष्ट्र में आकर दिखाएं और कोई एक महानगर पालिका जीतकर दिखाएं.
उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ हवा हवाई बातें नहीं करता, मैं काम के दम पर बोलता हूं. हर चुनाव के समय यह बयान आता है कि Mumbai अलग हो जाएगी, Mumbai गुजरात के कब्जे में चली जाएगी, लेकिन Chief Minister देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में राज्य में काम चल रहा है.
–
एएसएच/
You may also like
Rain Alert : 21 अगस्त तक मौसम का तांडव, जानें आपके शहर का हाल
सी पी राधाकृष्णन कौन हैं जिन्हें एनडीए ने बनाया उप राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार
जब उम्मीदवार से पूछा गया – झूठ बोलने पर कौनˈ सा अंग हो जाता है गर्म? जवाब सुनकर अफसर भी मुस्कराए
बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के कटरा प्रखंड में पानी में डूबने से पांच बच्चों की मौत
डीलर उपभोक्ताओं को नहीं दे पाएंगे कम सामान,न गोदाम डीलर को : लेसी सिंह