Next Story
Newszop

कभी सोचा नहीं था 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का दूसरा पार्ट भी आएगा: हितेन तेजवानी

Send Push

Mumbai , 23 जुलाई . टीवी एक्टर हितेन तेजवानी एक बार फिर लोकप्रिय सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के दूसरे सीजन में स्मृति ईरानी के साथ काम करेंगे. शो को लेकर एक्टर ने कहा कि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि इसका दूसरा पार्ट भी आएगा. यह एक सपने जैसा लग रहा है.

से बात करते हुए हितेन ने कहा कि पुराने दिनों की यादें ताजा हो गई हैं. उन्हें बहुत खुशी है कि वह फिर से इस सीरियल का हिस्सा बन रहे हैं.

ने जब हितेन से पूछा कि इस शो को लेकर वह कितने उत्साहित हैं, तो उन्होंने कहा कि 25 साल बाद ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में लौटना एक सपने जैसा लग रहा है और यह उनके लिए बहुत खास है.

एक्टर ने कहा, “वापसी करना अच्छा लग रहा है. यह शानदार है कि ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ 25 साल बाद फिर से आ रहा है. मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि यह शो वापस आएगा. मैं बहुत आभारी हूं और बहुत खुश हूं कि लोग सच में चाहते थे कि यह शो फिर से आए.”

उन्होंने कहा, “इस बात की काफी खुशी है कि हम 25 साल बाद फिर से लौट रहे हैं. इसके लिए मैं एकता कपूर, बालाजी टेलीफिल्म्स, शोभा जी, तनु और पूरी टीम का धन्यवाद करना चाहता हूं. इन्हीं की वजह से हम सब फिर से एक साथ आ पाए हैं और उसी पुराने जादू को दोबारा ला रहे हैं, उसी परिवार को फिर से जोड़कर वही भावनाएं और जादू दोहराने की कोशिश कर रहे हैं.”

हितेन तेजवानी ने कहा, “स्मृति ईरानी के साथ दोबारा काम करना अद्भुत एहसास है. वो पहले भी बहुत प्रोफेशनल थीं और अब भी हैं. उनके साथ काम करना बेहतरीन अनुभव है. सेट पर अब फिर से पॉजिटिव एनर्जी और खुशनुमा माहौल है. हम हर पल का मजा ले रहे हैं.”

उन्होंने कहा, “इस सीरियल से लोगों का प्यार और अपनापन अभी भी बना हुआ है. बहुत सारे लोग मैसेज कर रहे हैं और वाकई बहुत खुश हैं कि हम फिर से आ रहे हैं. हम भी दर्शकों के साथ मिलकर 29 जुलाई का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.”

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीजन 2’ 29 जुलाई से स्टार प्लस पर शुरू होने जा रहा है. इस सीजन में फिर से पुराने और पसंदीदा किरदार तुलसी और मिहिर विरानी नजर आएंगे, जिन्हें स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय निभा रहे हैं.

इस बार उनके साथ जो नए और पुराने कलाकार नजर आएंगे, उनमें गौरी प्रधान, शक्ति आनंद, शगुन शर्मा, रोहित सुचांती, अमन गांधी, अंकित भाटिया और तनिषा मेहता शामिल हैं.

पीके/एबीएम

The post कभी सोचा नहीं था ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का दूसरा पार्ट भी आएगा: हितेन तेजवानी appeared first on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now