Next Story
Newszop

नित्यानंद राय ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले-नफरत से भरी है वोटर अधिकार यात्रा

Send Push

Patna, 31 अगस्त . केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और भाजपा नेता नित्यानंद राय ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को नफरत से भरी बताया. उन्होंने कहा कि यह यात्रा बिहार के लोगों को गुमराह करने के लिए निकाली गई. इस यात्रा में Prime Minister Narendra Modi को अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए मंच मुहैया कराया गया.

भाजपा नेता नित्यानंद राय ने कहा कि बिहार के लोगों से नफरत करने वाले विपक्षी नेताओं विशेषकर तमिलनाडु के Chief Minister एमके स्टालिन और तेलंगाना के Chief Minister रेवंत रेड्डी का बिहार में अभिनंदन करने के लिए यात्रा आयोजित की गई.

बिहार में उजियारपुर से Lok Sabha सदस्य नित्यानंद राय ने राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव को चेतावनी देते हुए कहा कि प्रदेश की 14 करोड़ जनता अपमानजनक टिप्पणी करने वाली संस्कृति को कतई बर्दाश्त नहीं कर सकती.

उन्होंने कहा कि जिस तरह की अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल Prime Minister Narendra Modi के लिए किया गया है, उसे लेकर पूरे बिहार में उबाल और गुस्सा है. इसके लिए देश की जनता से माफी मांगे वरना अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें.

‎केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने पश्चिम बंगाल में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के गृहमंत्री अमित शाह को लेकर दिए बयान को आपत्तिजनक बताया. उन्होंने कहा कि यह बयान देश को शर्मसार करने वाला है.

नित्यानंद राय ने कहा, ”पश्चिम बंगाल की सरकार घुसपैठियों को जिस तरह से संरक्षण दे रही है, वह निश्चित रूप से देश के लिए चिंता का विषय है. एक तरफ घुसपैठियों को टीएमसी की सरकार पश्चिम बंगाल में संरक्षण दे रही है तो दूसरी तरफ सीमा पर घुसपैठ रोकने के लिए केंद्र सरकार ने फुलप्रूफ इंतजाम किए हैं. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी की सरकार केंद्र सरकार के इस काम में अड़ंगा लगा रही है.”

‎केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार के फंड ट्रांसफर करने के बावजूद पश्चिम बंगाल की सरकार भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया में रुकावट खड़ी कर रही है, क्योंकि ममता सरकार की ममता घुसपैठियों के लिए है.

उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का मूल मकसद घुसपैठियों को बचाना था.

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव इस यात्रा के जरिए बांग्लादेशी, रोहिंग्या और विदेशी घुसपैठियों को संरक्षण देकर उनके नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाए रखना चाहते हैं, ताकि बिहार चुनाव को प्रभावित किया जा सके और उसके बल पर राजद और कांग्रेस की नापाक सरकार बना सकें.

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नित्यानंद ने दावा किया कि आगामी चुनाव में महागठबंधन का सूपड़ा साफ होगा और जनता उन्हें 40 से भी कम सीटों पर समेट देगी.

‎ ‎–

एमएनपी/एसके/वीसी

Loving Newspoint? Download the app now