Mumbai , 14 अक्टूबर . हाल ही में फिल्म ‘होमबाउंड’ को 2026 के अकादमी पुरस्कारों के लिए नॉमिनेट किया गया था. इसे India की तरफ से सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म श्रेणी में चुना गया. फिल्म में ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जान्हवी कपूर मुख्य भूमिका में हैं.
फिल्म के Actor विशाल जेठवा ने आईएनएस से खास बातचीत में बताया कि कैसे इस फिल्म की वजह से उनकी दुनिया बदल गई और उन्हें Bollywood में वह मुकाम मिल गया जिसके वह हकदार थे.
हाल ही में संपन्न एक फैशन शो में फिल्म के बारे में बात करते हुए विशाल ने से कहा, “यह एक अद्भुत अनुभव था. हमने यह फिल्म बहुत प्यार से बनाई है. हमें अपनी फिल्म पर बहुत गर्व है. जब फिल्म को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वीकार किया जाता है तो अच्छा लगता है. मेरा व्यक्तिगत अनुभव बहुत अच्छा रहा. यह जीवन बदल देने वाला अनुभव था.”
उन्होंने आगे कहा, “इस फिल्म के बाद मैं बहुत बदल गया हूं. अब मैं समाज को एक अलग नजरिए से देखता हूं. मैं बहुत बदल गया हूं और मैं इसके लिए बहुत आभारी हूं.”
जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने इस फिल्म में इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल की है, क्या आपको लगता है कि उन्हें इंडस्ट्री में वह जगह मिल गई है जो वे चाहते थे?
इसका जवाब देते हुए विशाल जेठवा ने कहा, “मुझे लगता है कि लोगों ने मुझे स्वीकार कर लिया है और मुझे अपनी जगह मिल गई है, यह बड़ी है या छोटी, यह लोग तय करेंगे. लेकिन मैं अपनी जगह से खुश हूं.”
धर्मा प्रोडक्शंस ने इस फिल्म का निर्माण किया है. इस फिल्म के डायरेक्टर नीरज घायवान हैं. इस फिल्म में उत्तर India के एक छोटे से गांव के दो बचपन के दोस्तों की कहानी है जो Police अधिकारी बनने का सपना देखते हैं और उम्मीद करते हैं कि यह नौकरी उन्हें वह सम्मान दिलाएगी जो उन्हें कभी नहीं मिला. लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते उनके सपनों पर पानी फिर जाता है.
इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर 2025 के कान फिल्म फेस्टिवल के अन सर्टेन रिगार्ड सेक्शन में हुआ था और स्क्रीनिंग के बाद लोगों ने नौ मिनट तक खड़े होकर तालियां बजाई थीं.
–
जेपी/एएस
You may also like
'योगी मॉडल' से बदला उद्योग जगत का नक्शा, 2024-25 में रिकॉर्ड 4,000 नई फैक्ट्रियां स्थापित
बिहार चुनाव : भाजपा ने 71 उम्मीदवारों की पहली सूची की जारी
SL W vs NZ W: महिला विश्व कप इतिहास की तीसरी सबसे तेज फिफ्टी, श्रीलंका की नीलाक्षी डिसिल्वा ने मचाई बल्ले से तबाही
पंजाब : रोडवेज कर्मचारियों ने 'किलोमीटर बस योजना' के विरोध में हाईवे किया जाम, यात्रियों को परेशानी
Amit Shah At NSG's 41st Raising Day Celebrations : आतंकवादी कहीं भी छिपे हों, पाताल से ढूंढकर निकालेंगे, एनएसजी के 41वें स्थापना दिवस समारोह में अमित शाह की दहाड़