बीजिंग, 7 अक्टूबर . डीपीआरके की वर्कर्स पार्टी की केंद्रीय समिति और डीपीआरके Government के आमंत्रण पर, चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के पोलित ब्यूरो की स्थायी समिति के सदस्य एवं Prime Minister ली छ्यांग 9 से 11 अक्टूबर तक चीनी पार्टी और Government के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे.
वह डीपीआरके की वर्कर्स पार्टी की स्थापना की 80वीं वर्षगांठ के समारोह में भाग लेंगे और डीपीआरके की आधिकारिक यात्रा करेंगे. इस संबंध में जानकारी चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने Tuesday को दी.
संबंधित सवाल का जवाब देते हुए चीनी प्रवक्ता ने कहा कि चीन और डीपीआरके पारंपरिक रूप से मैत्रीपूर्ण पड़ोसी हैं. चीन-डीपीआरके संबंधों को बनाए रखना, सुदृढ़ करना और आगे विकसित करना सदैव चीनी पार्टी और Government की दृढ़ रणनीति रही है.
चीनी प्रवक्ता ने बताया कि इस वर्ष डीपीआरके की वर्कर्स पार्टी की स्थापना की 80वीं वर्षगांठ है, और चीन इस अवसर का लाभ उठाते हुए डीपीआरके के साथ मिलकर दोनों पार्टियों और देशों के शीर्ष नेतृत्व द्वारा प्राप्त महत्वपूर्ण आम सहमति के मार्गदर्शन में रणनीतिक संवाद को गहरा करने, आपसी आदान-प्रदान और सहयोग को तेज करने के लिए तैयार है, ताकि चीन और डीपीआरके के बीच पारंपरिक मैत्रीपूर्ण तथा सहयोगपूर्ण संबंधों के निरंतर विकास को अधिक बल मिल सके.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like
भारत के नए फिनिशर बने अर्शदीप सिंह, पहले ऑस्ट्रेलिया ए को कूटा, फिर मोहम्मद रिजवान को किया ट्रोल
राफेल की मेटियोर मिसाइलों से टक्कर के लिए पाकिस्तान को AIM-120 दे रहा अमेरिका, जानें मुनीर से क्यों दोस्ती बढ़ा रहे ट्रंप
क्या लौट आए विदेशी निवेशक? आज मार्किट खुलने से पहले जाने कमाई वाले टॉप 20 स्टॉक्स, नोट करे टारगेट और स्टॉप लॉस
जयपुर-अजमेर हाईवे पर सिलेंडर ब्लास्ट से हड़कंप: LPG ट्रक में लगी आग, एक के बाद एक धमाके, 7 वाहन जले
मोहम्मद शमी अब कैसे करेंगे टीम इंडिया में वापसी... सेलेक्टर्स का प्लान आया सामने, इस वजह से कटा टीम से पत्ता