अगली ख़बर
Newszop

पश्चिम बंगाल: अभिषेक बनर्जी ने शुरू किया 'अमी बांग्लार डिजिटल जोद्धा' कैंपेन

Send Push

कोलकाता, 16 अक्टूबर . आगामी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों से पहले तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने ‘अमी बांग्लार डिजिटल जोद्धा’ अभियान शुरू किया है.

आधुनिक राजनीति में social media की महत्वपूर्ण भूमिका को समझते हुए तृणमूल कांग्रेस ने इस अभियान को ‘डिजिटल योद्धाओं’ की एक नई पीढ़ी को सशक्त बनाने के लिए शुरू किया है. इससे स्पष्ट है कि पश्चिम बंगाल की पहचान की लड़ाई हर दिन ऑनलाइन लड़ी जा रही है. अभियान का नेतृत्व अभिषेक बनर्जी करेंगे.

टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “हमारी मातृभूमि बंगाल को बाहरी और बांग्ला-विरोधियों की ओर से सताया, अपमानित और बदनाम किया जा रहा है. झूठ और दुष्प्रचार के जरिए निशाना बनाया जा रहा है. यह सब डिजिटल दुनिया में भी हो रहा है जहां यह लड़ाई अब चरम पर है.”

उन्होंने लिखा, “हमारा कर्तव्य है कि हम बंगाल के अधिकारों, सम्मान और सच्चाई के लिए खड़े हों और स्पष्टता व दृढ़ विश्वास के साथ इस लड़ाई को लड़ें. इसी उद्देश्य से मैं ‘अमी बांग्लार डिजिटल जोद्धा’ अभियान शुरू कर रहा हूं, जो एक जन-शक्ति और युवा-प्रधान डिजिटल आंदोलन है. इसका लक्ष्य बंगाल की पहचान की रक्षा करना, उसकी सच्चाई को बनाए रखना और इसके गौरव व प्रगति के संदेश को India और विश्व के हर कोने तक पहुंचाना है.”

अभिषेक बनर्जी ने कहा कि हर उस युवा के लिए, जो बंगाल को बदनाम होने से रोकना चाहता है, आह्वान है. डिजिटल जोद्धा के रूप में शामिल हों. बंगाल के भविष्य को मजबूत करें.

उन्होंने एक लिंक शेयर करते हुए लोगों से अपील की कि वे पंजीकरण करें और सबको दिखाएं कि जब बंगाल के लोग एकजुट होकर उठते हैं, तो वे क्या हासिल कर सकते हैं.

टीएमसी ने एक प्रेस नोट में बताया कि अभियान में जुड़ने के लिए 16 अक्टूबर से रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है. रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 30 नवंबर है.

डीसीएच/

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें