New Delhi, 31 जुलाई . जम्मू कश्मीर के पूर्व Chief Minister और डीपीएपी (डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भूमिका निभाने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावे को लेकर विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवाल पर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के जवाब के बाद अब ट्रंप का अध्याय बंद हो गया.
दरअसल ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान पाकिस्तान के डीजीएमओ द्वारा भारत के डीजीएमओ से हुई बातचीत के बाद ऑपरेशन को स्थगित करने का फैसला लिया गया. लेकिन, उससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा सोशल मीडिया के जरिए भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा की बात कही गई और साथ ही इसके लिए मध्यस्थता की बात भी लिखी गई. इसके बाद तमाम मौकों पर अमेरिका के राष्ट्रपति ने भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर में अपनी मध्यस्थता की बात कही. जिसके बाद भारत में विपक्षी दल लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा से सवाल कर रहे थे कि किसी अन्य देश की मध्यस्थता से सीजफायर की घोषणा क्यों हुई.
विपक्षी दल के सदस्य इसको लेकर पीएम मोदी से जवाब मांग रहे थे, जबकि केंद्र सरकार के आला अधिकारी, सेना के आला अधिकारी और मंत्रियों की तरफ से कई बार स्पष्ट किया गया की पाकिस्तान की गुहार पर भारत ने सीजफायर का फैसला लिया. विपक्ष फिर भी इसे मानने को तैयार नहीं हुआ. इसके बाद पीएम मोदी ने संसद में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर जारी चर्चा में अपने संबोधन के दौरान स्पष्ट कर दिया कि इस सीजफायर के फैसले में किसी देश ने मध्यस्थता नहीं की.
इसी को लेकर गुलाब नबी आजाद ने Thursday को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि डोनाल्ड ट्रंप बहुत कुछ बोलते हैं, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में स्पष्ट रूप से कह दिया कि विश्व के किसी भी देश के नेता ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में हस्तक्षेप नहीं किया. साथ ही उन्होंने अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का भी जिक्र किया, इसलिए अब यह अध्याय बंद हो गया.
उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई जरूरी है, लेकिन Chief Minister के रूप में मैंने हमेशा यह सुनिश्चित किया कि मानवाधिकारों का उल्लंघन न हो. सुरक्षा बलों के जितने ऑपरेशन हुए, हमने हमेशा उसका समर्थन किया है, लेकिन फेक एनकाउंटर नहीं होने चाहिए.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Tuesday को संसद में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए कहा था कि दुनिया के किसी भी नेता ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को नहीं रुकवाया. उन्होंने कहा कि 9 तारीख की रात को अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने मुझसे बात करने की कोशिश की. वह घंटे भर कोशिश कर रहे थे, लेकिन मेरी सेना के साथ बैठक चल रही थी, तो मैं फोन उठा नहीं पाया, लेकिन बाद में मैंने कॉल बैक किया. फिर अमेरिका के उपराष्ट्रपति ने मुझे बताया कि पाकिस्तान बहुत बड़ा हमला करने वाला है. इस पर मैंने कहा, अगर पाकिस्तान का ये इरादा है, तो उसे बहुत महंगा पड़ेगा. अगर पाकिस्तान हमला करेगा तो हम बड़ा हमला कर जवाब देंगे. आगे मैंने कहा था, ‘हम गोली का जवाब गोले से देंगे’.
–
डीकेपी/जीकेटी
The post गुलाम नबी बोले, अब ट्रंप का अध्याय बंद, पीएम मोदी ने कर दिया स्पष्ट, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में किसी ने हस्तक्षेप नहीं किया appeared first on indias news.
You may also like
बिहार की नई वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट पब्लिकेशन हुआ, राजनीतिक पार्टियों के दावों को सार्वजनिक भी करेगा चुनाव आयोग
अवैध शराब कारखाना का भंडाफोड़, 1530 बोतल शराब जब्त
हिंदू टाइगर फोर्स के नेता दीपक सिसोदिया को मिली जमानत
डीसी ने रखा 15 तक एक लाख लोगों को सीपीआर की ट्रेनिंग देने का लक्ष्य
संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह और आकांक्षा हाट का आयोजन