बीजिंग, 7 अप्रैल . चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन च्येन ने सोमवार को हुई नियमित प्रेस वार्ता में अमेरिका की मनमानी शुल्क नीति की चर्चा में बताया कि अमेरिका कथित पारस्परिक समानता के नाम पर प्रभुत्ववाद कर रहा है. अमेरिका द्वारा ‘अमेरिका पहले’ को अंतर्राष्ट्रीय नियमों पर रखना एकदम एकतरफावाद, संरक्षणवाद और आर्थिक दबाव है. अमेरिका का टैरिफ का दुरुपयोग करना विभिन्न देशों खासकर वैश्विक दक्षिण देशों के विकास अधिकार को वंचित करने के बराबर है.
प्रवक्ता ने बताया कि अमेरिका की मनमानी टैरिफ नीति गंभीरता से सामान्य अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक व व्यापारिक व्यवस्था और वैश्विक उत्पादन व सप्लाई चेन की सुरक्षा व स्थिरता को बर्बाद करती है, बहुपक्षीय व्यापार व्यवस्था को गंभीर नुकसान पहुंचाती है और विश्व आर्थिक बहाली की प्रक्रिया को प्रभावित करती है, जिसे निश्चित ही अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का व्यापक विरोध मिलेगा.
उन्होंने कहा कि खुलापन और सहयोग ऐतिहासिक धारा है. पारस्परिक लाभ और साझी जीत जन-आकांक्षा है. विकास मुट्ठी भर देशों के विशेषाधिकार के बजाए विश्व के विभिन्न देशों का सार्वभौमिक अधिकार है. विभिन्न देशों को एक साथ विमर्श, निर्माण और शेयर करने के सिद्धांत पर कायम रहकर सच्चे बहुपक्षवाद का पालन करना, एक साथ विभिन्न किस्मों के एकतरफावाद व संरक्षणवाद का विरोध करना, संयुक्त राष्ट्र केंद्रित अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था तथा विश्व व्यापार संगठन पर केंद्रित बहुपक्षवादी व्यापार तंत्र की सुरक्षा करनी चाहिए.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post first appeared on .
You may also like
विवादित विषयों पर आधारित भारतीय फिल्में जो बैन हुईं
अविश्वसनीय मगर सच- सिर कटने के बाद भी 18 महीने जिंदा रहा था ये मुर्गा ⁃⁃
ये है भारत का सबसे अमीर किसान… हर साल करोड़ रुपये की करता है कमाई.. सिर्फ 5 एकड़ से शुरू की थी खेती ⁃⁃
आज का राशिफल 8 अप्रैल 2025 : कर्क सिंह और धनु राशि के जातकों को आज चंद्राधि योग का मिलेगा फायदा, जानें अपना आज का भविष्यफल
आज का सिंह राशिफल, 8 अप्रैल 2025 : प्रॉपर्टी संबंधी निर्णय लेने से पहले सोच विचार कर लें, आपके लिए समय शुभ है