ITR फाइलिंग डेडलाइन – आयकर रिटर्न (ITR) फाइल करने की अंतिम तारीख में अब सिर्फ कुछ ही दिन शेष हैं, लेकिन आकलन वर्ष 2025-26 (वित्त वर्ष 2024-25) के लिए अब तक जितने ITR फाइल हुए हैं, वह पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 50% से भी कम हैं. आकलन वर्ष 2025-26 में करदाता, वित्त वर्ष 2024-25 की आय के लिए रिटर्न भर रहे हैं. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल (वित्त वर्ष 2023-24) 9 करोड़ से ज्यादा आयकर रिटर्न दाखिल किए गए थे.
अब तक कितने ITR फाइल और प्रोसेस हुए?आयकर विभाग की वेबसाइट के अनुसार, 25 अगस्त 2025 तक कुल 3,67,94,801 ITR फाइल किए जा चुके हैं.
ITR फाइल करने की अंतिम तारीख क्या है?सरकार ने मई माह में आकलन वर्ष 2025-26 के लिए ITR फाइलिंग की अंतिम तिथि बढ़ा दी थी. ऐसे करदाता जिनके खातों का ऑडिट नहीं होता, वे अब 15 सितंबर 2025 तक ITR दाखिल कर सकते हैं. इनमें अधिकांश सैलरीड कर्मचारी शामिल हैं. इससे पहले ITR फाइलिंग की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 थी. वहीं जिनके खातों का ऑडिट जरूरी है, उन्हें 31 अक्टूबर तक रिटर्न दाखिल करने का समय मिला है.
क्या ITR फाइलिंग की डेडलाइन आगे बढ़ेगी?ITR फाइलिंग की अंतिम तिथि आगे बढ़ेगी या नहीं, यह बड़ा सवाल बना हुआ है. टैक्सपेयर्स और टैक्स प्रोफेशनल्स को उम्मीद है कि सरकार इस बार कम से कम एक बार और ITR फाइलिंग की अंतिम तिथि बढ़ा सकती है, जो फिलहाल 15 सितंबर को खत्म हो रही है. Gujarat चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने हाल ही में ITR फाइलिंग की डेडलाइन बढ़ाने की मांग की है. संगठन का कहना है कि वर्तमान परिस्थितियों में करदाता और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स समय पर रिटर्न फाइल नहीं कर पाएंगे. कई चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ने भी ऐसी ही राय जताई है. Gujarat चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) को पत्र लिखकर करदाताओं और प्रोफेशनल्स को हो रही कई परेशानियों को उजागर किया है.
You may also like
`रात` में नग्न अवस्था में सोना सेहत के लिए अच्छा है या बुरा? सच्चाई जान दिमाग हिल जाएगा
बॉलीवुड` का सबसे बड़ा शिवभक्त! इस सुपरस्टार ने सीने पर बनवाया महादेव का टैटू, फिल्मों में भी झलकती है आस्था
Param Sundari: बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन, पहले वीकेंड में 26 करोड़ की कमाई
बच्चों` को बुरी नजर लगने पर मिलते हैं ये संकेत, इन 10 उपायों से ठीक करें उनकी बिगड़ी हालत
इस हफ्ते देखने के लिए 7 बेहतरीन साउथ OTT रिलीज़