पटना, 28 मई . राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने अपने बड़े पुत्र और विधायक तेज प्रताप यादव को छह साल के लिए पार्टी से निकाल दिया है. इसके बाद बयानबाजियों का दौर जारी है.
हालांकि पार्टी से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप अब तक मीडिया के सामने नहीं आए हैं. इस बीच, जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि लालू यादव ने दिखावे के लिए तेज प्रताप यादव को पार्टी से निकाला है. उन्होंने तेज प्रताप के विधानसभा की सदस्यता समाप्त करने की कार्रवाई को लेकर कहा कि पार्टी की भद्द न पिटे, इसके लिए लालू यादव को अब तेज प्रताप की विधानसभा की सदस्यता समाप्त करने को लेकर कार्रवाई करनी चाहिए.
उन्होंने कहा, “निसंदेह जो प्रावधान है, एक रिश्ते में होने के बाद शादी करना सही नहीं है. शादी को लेकर मामला अदालत में है. परिस्थितियां पूरी तरह से तेज प्रताप के प्रतिकूल हैं. लोगों के सवालों को टालने के लिए दिखावे के लिए लालू यादव ने पार्टी और परिवार से उन्हें बाहर तो कर दिया है, लेकिन सार्वजनिक जीवन में नैतिकता और सुचिता का स्थान है. अब जो विधायिका में प्रावधान है, उसे अगर वे ध्यान में रखते हैं, तो निसंदेह उन्हें कठोर कार्रवाई करनी होगी. कठिन परिस्थिति में तेज प्रताप यादव की विधानसभा सदस्यता रद्द करने का निर्णय लेना होगा.”
रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने एक पोस्ट के जरिए अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है. लालू ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था कि निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमजोर करता है. ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है. अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं. अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी. उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है. यह फैसला उस वायरल तस्वीर और वीडियो के आधार पर लिया गया जिसमें तेज प्रताप किसी महिला के साथ दिखे थे और उन्होंने खुद एक पोस्ट लिखकर रिश्ते पर मुहर लगाई थी.
–
एमएनपी/एएस
The post first appeared on .
You may also like
शादी के 27वें दिन ही लुट गया दूल्हा! नींद की गोली खिलाकर दुल्हन ने जो किया, न्याय के लिए थाने पहुंचा पीड़ित, जानें
द बोल्ड एंड द ब्यूटीफुल का नया एपिसोड: लूना और इलेक्ट्रा के बीच टकराव
जनरल हॉस्पिटल के नए एपिसोड में ड्रामा का उच्चतम स्तर
सेना प्रमुख आसिम मुनीर बोले- पाकिस्तान जल मुद्दे पर कभी समझौता नहीं करेगा
आज की स्कूल सभा के लिए महत्वपूर्ण समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, और खेल की खबरें