पटना, 14 अप्रैल . भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर सोमवार को एक राजकीय समारोह में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. यह समारोह पटना हाई कोर्ट के समीप आयोजित किया गया.
इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने आरती पूजन, भजन एवं देशभक्ति गीतों के कार्यक्रम प्रस्तुत किए.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. भारतीय संविधान के जनक डॉ. अंबेडकर जी का जीवन समस्त भारतवासियों के लिए प्रेरणास्रोत है.”
बिहार राजभवन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर पटना में आयोजित राजकीय समारोह में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया तथा भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.”
इस अवसर पर पटना साहिब के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आज हम सभी बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के जयंती समारोह में शामिल होने आए हैं. बाबासाहेब भारतीय संविधान के शिल्पकार, सामाजिक न्याय, समता के प्रमाणिक नेता और जिनकी प्रेरणा आज तक है, उन्हें आदर के साथ प्रणाम करता हूं.
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी, लघु जल संसाधन मंत्री संतोष कुमार सुमन, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम सहित कई अन्य मंत्रियों ने भी भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि अर्पित की.
दूसरी तरफ, पटना स्थित राजद कार्यालय में भी संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने उनके फोटो पर माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
–
एमएनपी/एबीएम/एएस
The post first appeared on .
You may also like
Ibrahim Ali Khan ने अपने डेब्यू फिल्म Nadaaniyan पर दी आत्म-समिक्षा
लो जी आखिर मिल गया इस बिमारी का इलाज, इस पत्ते को रात में अपने पैर पर लगा लें जड़ से खत्म हो जाएगी शुगर जैसी गंभीर बीमारी
तेज वर्षा से मौसम हुआ सुहावना
हिमाचल के अधिकारों की रक्षा के लिए सदा समर्पित : अनुराग सिंह ठाकुर
ऊना में लगेगा आलू प्रोसेसिंग प्लांट : कृषि मंत्री