Next Story
Newszop

गोरखपुर: तीन दिवसीय दौरे पर आज देर शाम पहुंचेंगे सीएम योगी, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम में होंगे शामिल

Send Push

गोरखपुर, 16 अगस्त . उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय दौरे पर Saturday देर शाम गोरखपुर पहुंचेंगे. वे रात 8 बजे गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

Sunday को Chief Minister का पूरा दिन व्यस्त रहेगा. वे दो महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. सबसे पहले दोपहर बाद खानिमपुर में टोरेंट कंपनी द्वारा स्थापित ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट का लोकार्पण करेंगे. यह प्लांट पायलट प्रोजेक्ट के तहत तैयार किया गया है, जिसकी लागत 40 करोड़ रुपये से अधिक है.

टोरेंट कंपनी ने गोरखपुर में सीएनजी और पीएनजी प्लांट भी स्थापित किया है, जो क्षेत्र में ऊर्जा आपूर्ति को मजबूत करेगा. इसके बाद सीएम मेडिकल कॉलेज रोड पर गुलरिहा थाने के पास रिजेंसी हेल्थ ग्रुप द्वारा स्थापित मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे. यह हॉस्पिटल क्षेत्रवासियों को उन्नत स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगा.

Sunday शाम को Chief Minister जिला प्रशासन और अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे, जिसमें गोरखपुर के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की जाएगी. इस बैठक में विभिन्न परियोजनाओं की स्थिति और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा होने की संभावना है.

बता दें कि Chief Minister योगी आदित्यनाथ के इस दौरे से गोरखपुर में विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं को गति मिलने की अपेक्षा की जा रही है. स्थानीय लोग और प्रशासन इस दौरे को लेकर उत्साहित हैं. इनका मानना है कि ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट और मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल जैसे प्रोजेक्ट गोरखपुर को औद्योगिक और स्वास्थ्य के क्षेत्र में नई पहचान दिलाएंगे.

इस दौरे के दौरान सीएम के कार्यक्रमों को लेकर सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की गई हैं. स्थानीय प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं ताकि यह दौरा सुचारू रूप से संपन्न हो.

एसएचके/केआर

Loving Newspoint? Download the app now